उच्च न्यायालय ने वित्तीय मदद देने की बुजुर्ग वकील की याचिका पर केंद्र, दिल्ली सरकार से मांगा जवाब
By भाषा | Updated: July 24, 2021 14:24 IST2021-07-24T14:24:25+5:302021-07-24T14:24:25+5:30

उच्च न्यायालय ने वित्तीय मदद देने की बुजुर्ग वकील की याचिका पर केंद्र, दिल्ली सरकार से मांगा जवाब
नयी दिल्ली, 24 जुलाई दिल्ली उच्च न्यायालय ने वित्तीय मदद और इलाज कराने की मांग करने वाली 68 वर्षीय वकील की याचिका पर केंद्र तथा दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है।
न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने यााचिका पर 22 जुलाई को नोटिस जारी किया और केंद्र तथा दिल्ली सरकार को अपना जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया।
वकील ने कहा कि वह दिल्ली की अदालतों में काम कर रही थीं और अभी उनकी आय का कोई स्रोत नहीं है। उन्होंने अदालत को बताया कि वह बढ़ती उम्र के कारण कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के अलावा दाएं हाथ में विकलांगता से जूझ रही हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार से कई बार अनुरोध करने के बावजूद उन्हें वित्तीय मदद की याचिकाओं पर कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी बीमारियों के लिए उच्चतम न्यायालय में दिल्ली सरकार स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों से परामर्श कर रही थीं और उनके पास अपने अच्छे इलाज के लिए पैसे नहीं हैं।
इस मामले पर अगली सुनवाई 31 अगस्त को होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।