उच्च न्यायालय ने प्रायोगिक आधार पर एक अदालत में सुनवाई की हाइब्रिड व्यवस्था शुरू की

By भाषा | Updated: January 27, 2021 22:45 IST2021-01-27T22:45:10+5:302021-01-27T22:45:10+5:30

High court launches a court hearing hybrid system on experimental basis | उच्च न्यायालय ने प्रायोगिक आधार पर एक अदालत में सुनवाई की हाइब्रिड व्यवस्था शुरू की

उच्च न्यायालय ने प्रायोगिक आधार पर एक अदालत में सुनवाई की हाइब्रिड व्यवस्था शुरू की

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रायोगिक आधार पर न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह की अदालत में सुनवाई की हाइब्रिड व्यवस्था शुरू की है जहां कार्यवाही डिजिटल और भौतिक दोनों तरीकों से हुई।

नयी व्यवस्था न्यायमूर्ति सिंह की अदालत में प्रायोगिक आधार पर सोमवार, 25 जनवरी से चल रही है।

जो वकील अब भी न्यायमूर्ति सिंह के समक्ष भौतिक रूप से पेश होकर कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेना चाहते, वे सुनवाई में अपने दफ्तरों या घरों से लॉगइन कर रहे हैं।

अदालत में कैमरे लगाए गए हैं जिससे न्यायाधीश और अदालत में भौतिक रूप से पेश वकील नजर आते हैं।

नयी व्यवस्था से सुनवाई में होने वाली देरी को कम करने में फायदा होगा क्योंकि सुनवाई की तारीख पर भौतिक रूप से पेश होने के बजाए बहुत से वकील डिजिटल तरीके से सुनवाई में पेश होने के लिये नई तारीख मांगते थे।

नई व्यवस्था के तहत ऐसा नहीं होगा।

उच्चतम न्यायालय ने 18 जनवरी को 11 पीठों में भौतिक सुनवाई शुरू की थी और प्रतिदिन भौतिक रूप से सुनवाई की जा रही है।

उच्च न्यायालय ने हालांकि 22 जनवरी को एक कार्यालयी आदेश जारी कर कहा कि उसने सुनवाई की हाइब्रिड व्यवस्था के लिये कदम उठाए हैं और जब तक इसे पूरी तरह शुरू नहीं किया जाता तब तक जिन वकीलों ने भौतिक सुनवाई से अलग होने के लिये पहले ही अनुरोध किया था उन्हें डिजिटल सुनवाई के लिये समय दिया जाएगा।

उच्च न्यायालय के सूत्रों ने कहा कि नई व्यवस्था सभी अदालतों में की गई है लेकिन प्रायोगिक आधार पर इसका संचालन न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह की अदालत में हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High court launches a court hearing hybrid system on experimental basis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे