परिसीमन आयोग की बैठकों में शामिल होने के संबंध में आलाकमान करेगा निर्णय : पीडीपी

By भाषा | Updated: July 2, 2021 18:44 IST2021-07-02T18:44:07+5:302021-07-02T18:44:07+5:30

High command will decide regarding attending the meetings of the Delimitation Commission: PDP | परिसीमन आयोग की बैठकों में शामिल होने के संबंध में आलाकमान करेगा निर्णय : पीडीपी

परिसीमन आयोग की बैठकों में शामिल होने के संबंध में आलाकमान करेगा निर्णय : पीडीपी

श्रीनगर, दो जुलाई पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने शुक्रवार को कहा कि परिसीमन आयोग की बैठकों में शामिल होने के संबंध में आलाकमान निर्णय करेगा। हालांकि पार्टी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को पूरी प्रक्रिया पर आपत्ति है।

पार्टी ने कहा कि वह मुख्यधारा के छह राजनीतिक दलों के संगठन गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) का हिस्सा बनी रहेगी। यह गठबंधन जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे की बहाली की मांग करता रहा है, जिसे केंद्र ने अगस्त 2019 में ख़त्म कर दिया था।

पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने पार्टी की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जम्मू-कश्मीर के लोगों को परिसीमन की पूरी प्रक्रिया को लेकर कुछ आपत्तियां हैं। ऐसी क्या वजह है कि यहां परिसीमन हो रहा है, जबकि देश के बाकी हिस्सों में ऐसा नहीं हो रहा।’’

बुखारी ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश के लोग इस प्रक्रिया और इसके पीछे के इरादे को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह पूरी प्रक्रिया पुनर्गठन अधिनियम के तहत हो रही है, जिसके तहत अनुच्छेद 370 और 35 ए को निरस्त किया गया था और राज्य का दर्जा छीन लिया गया था। बैठकों में पार्टी की भागीदारी का जहां तक सवाल है, तो इसपर पार्टी आलाकमान चर्चा करेगा और फिर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।’’

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा था कि परिसीमन आयोग 6-9 जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा और नए निर्वाचन क्षेत्रों को तैयार करने के संबंध में ‘‘सीधे तौर पर जानकारी’’ जुटाने के लिए केंद्रशासित प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High command will decide regarding attending the meetings of the Delimitation Commission: PDP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे