High Alert: दिल्ली NCR में मौसम ने फिर दिया 'धोखा', अचानक आई आंधी, बारिश की भी आशंका

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 17, 2018 06:53 PM2018-05-17T18:53:02+5:302018-05-17T19:09:11+5:30

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानकर यू टर्न लिया है। दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में अचानक धूल भरी आंधी चल रही है। कई इलाकों में बारिश की भी संभावना जताई गई है।

High alert: Meteorological Department, Delhi NCR, weather forecast, rain may also be expected | High Alert: दिल्ली NCR में मौसम ने फिर दिया 'धोखा', अचानक आई आंधी, बारिश की भी आशंका

High Alert: दिल्ली NCR में मौसम ने फिर दिया 'धोखा', अचानक आई आंधी, बारिश की भी आशंका

नई दिल्ली, 17 मई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानकर यू टर्न लिया है। दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में अचानक धूल भरी आंधी चल रही है। कई इलाकों में बारिश की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। 

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि, अगले दो घंटो में दिल्ली एनसीआर के अधिकांश इलाकों, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नारनौल, महेंदरगढ़, बावल, कोसली, चरखी दादरी, भिवानी, रोहतक, सोनीपत, गनौर, गोहाना, नुह, मानेसर, पलवल, सोहना, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, अलवर, नोएडा  और उसके आस पास के इलाकों में तेज बारिश की आशंका जताई है।



बता दें कि इससे पहले गुरूवार सुबह मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के लिए हाई अलर्ट जारी कर कहा था कि इन इलाकों में अचानक मौसम बदल सकता है और धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना भी जताई थी।

मौसम विज्ञान विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार की गर्मी में कुछ असमान्य घटित हो रहा है। इस साल अब तक मई में उत्तर भारत को तीन पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंधी और तूफान का सामना करना पड़ा है। बदले मौसम के मिजाज के चलते देश भर के कई हिस्सों में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक, 15 मई को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है और पश्चिमी विक्षोभ के चलते धूल के साथ तेज आंधी-तूफान और बारिश हो सकता है। 

Web Title: High alert: Meteorological Department, Delhi NCR, weather forecast, rain may also be expected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे