'RSS का हिडेन एजेंडा, शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा....', अग्निपथ स्कीम को लेकर लेकर केंद्र पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव

By विनीत कुमार | Published: June 19, 2022 12:01 PM2022-06-19T12:01:56+5:302022-06-19T12:21:11+5:30

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अग्निपथ स्कीम को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कई सवाल दागे। तेजस्वी ने पूछा कि ये योजना शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है? या RSS का हिडेन एजेंडा है।

'Hidden agenda of RSS, MNREGA for educated youth', Tejashwi Yadav lashed out on Agnipath scheme | 'RSS का हिडेन एजेंडा, शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा....', अग्निपथ स्कीम को लेकर लेकर केंद्र पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव

अग्निपथ स्कीम को बरसे तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsअग्निपथ योजना क्या शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है? या RSS का हिडेन एजेंडा है: तेजस्वी यादव अगर अग्निपथ न्यायसंगत है तो इसमें ठेके पर अफसरों की भर्ती क्यों नहीं, केवल सैनिकों की भर्ती क्यों: तेजस्वी यादवतेजस्वी ने पूछा- देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं में नौकरी ठेके पर दी जाने लगेगी तो युवा क्या करेंगे?

नई दिल्ली: सेना में भर्ती के लिए 'अग्निपथ स्कीम' को लेकर बिहार सहित कई राज्यों में जारी बवाल के बीच राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव ने भी रविवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वन रैंक वन पेंशन के बजाय नो रैंक नो पेंशन लाया गया।

तेजस्वी यादव ने कहा, 'क्या ये योजना शिक्षित युवाओं के लिए मनरेगा है? या RSS का हिडेन एजेंडा है। वन रैंक वन पेंशन के बजाय नो रैंक नो पेंशन लाया गया। अगर BJP को ठेकेदारी प्रथा इतनी पसंद है तो BJP के मंत्री अपने बच्चों को सरकारी नौकरी से इस्तीफा दिलवा दें।' तेजस्वी ने कहा कि ‘अग्निपथ’ को लेकर युवाओं के मन में काफी शंकाएं हैं, सरकार को यह योजना वापस लेनी चाहिए।

हिंसा को समर्थन नहीं, इससे कुछ नहीं होगा: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सरकार बिना विचार-विमर्श के ऐसी योजना लेकर आती है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि वह अग्निपथ के खिलाफ हो रही हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा से कुछ भी नहीं होने वाला है पर प्रधानमंत्री को युवाओं की बात सुननी चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि अगर देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं में नौकरी ठेके पर दी जाने लगेगी तो युवा क्या करेंगे? तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने कारोबारियों का लाखों करोड़ों रुपये कर्ज माफ किया है। तेजस्वी ने कहा कि 11 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज माफ किया गया जबकि सेना के बजट में लगातार कटौती हो रही है। 

तेजस्वी ने सरकार से पूछा कि अगर अग्निपथ न्यायसंगत है तो इसमें ठेके पर अफसरों की भर्ती क्यों नहीं की जाए? संविदा पर केवल सैनिकों की ही भर्ती क्यों होगी? तेजस्वी ने साथ ही पूछा कि क्या अग्निवीरों को ग्रेचयुटी मिलेगी और क्या इसे बचाने के लिए ही इस सेवा की अवधि को केवल 4 साल का रखा गया है।

Web Title: 'Hidden agenda of RSS, MNREGA for educated youth', Tejashwi Yadav lashed out on Agnipath scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे