HFL पर लगे ताले, कंपनी में केवल 88 कर्मचारी कार्यरत, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

By भाषा | Published: January 22, 2020 05:26 PM2020-01-22T17:26:36+5:302020-01-22T17:26:36+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया। आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘सीसीईए ने रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक उपक्रम एचएफएल को बंद करने को मंजूरी दे दी है।’’

HFL locks, only 88 employees are employed in the company, Modi government approves | HFL पर लगे ताले, कंपनी में केवल 88 कर्मचारी कार्यरत, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

नेटवर्थ उसकी कुल देनदारी के मुकाबले 43.20 करोड़ रुपये कम है।

Highlightsएचएफएल 2013-14 से नुकसान में है और उसका नेटवर्थ घटकर नकारात्मक हो गया है।31 मार्च 2019 की स्थिति के अनुसार कंपनी को 62.81 करोड़ रुपये का संचयी नुकसान हुआ।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान फ्लुरोकार्बन लि. (एचएफएल) को बंद करने की बुधवार को मंजूरी दे दी। इस कंपनी में केवल 88 कर्मचारी कार्यरत हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया। आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘सीसीईए ने रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक उपक्रम एचएफएल को बंद करने को मंजूरी दे दी है।’’

एचएफएल 2013-14 से नुकसान में है और उसका नेटवर्थ घटकर नकारात्मक हो गया है। 31 मार्च 2019 की स्थिति के अनुसार कंपनी को 62.81 करोड़ रुपये का संचयी नुकसान हुआ और उसकी नेटवर्थ उसकी कुल देनदारी के मुकाबले 43.20 करोड़ रुपये कम है।’’

यह पूर्ववर्ती औद्योगिक और वित्तीय निर्माण बोर्ड में बीमारू कंपनी के रूप में पंजीकृत थी। बयान के अनुसार कंपनी को बंद करने के लिये 77.20 करोड़ रुपये का समर्थन उपलब्ध कराया गया है। यह ब्याज मुक्त कर्ज है जो एचएफएल की संबंधित देनदारी के निपटान के लिये है। देनदारी में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना का क्रियान्वयन, बकाया वेतन का भुगतान और वैधानिक बकाये का भुगतान शामिल हैं।

इसके अलावा एसबीआई के कर्ज तथा एचएफल के कुछ कर्मचारियों को रखने को लेकर प्रशासनिक व्यय के भुगतान के लिये भी यह राशि दी गयी है। दो साल में कंपनी को बंद करने योजना लागू करने के प्रस्ताव को लागू करने के लिये कुछ कर्मचारियों को रखा जा रहा है। ब्याज मुक्त कर्ज का भुगतान जमीन और अन्य संपत्ति की बिक्री के जरिये किया जाएगा। 

Web Title: HFL locks, only 88 employees are employed in the company, Modi government approves

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे