हेमंत सोरेन ने झारखंड मे शुरू की एयर एम्बुलेंस सेवा, कहा- सिर्फ पैसेवालों को ही नहीं गरिबों को भी मिलेगी सेवा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 29, 2023 07:33 AM2023-04-29T07:33:14+5:302023-04-29T07:43:02+5:30

हेमंत सोरेन ने कहा कि आज जहां एक तरफ हम विकास के नए आयाम को छू रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना जैसी महामारी हमारे सामने आपदा के रूप में चुनौती बनकर आई है।

Hemant Soren Jharkhand government trying to provide air ambulance service to the poor Jharkhand government trying to provide air ambulance service to the poor | हेमंत सोरेन ने झारखंड मे शुरू की एयर एम्बुलेंस सेवा, कहा- सिर्फ पैसेवालों को ही नहीं गरिबों को भी मिलेगी सेवा

तस्वीरः हेमंत सोरेन ट्विटर

Highlightsहेमंत सोरेन ने कहा- सिर्फ पैसे वालों को नहीं बल्कि गरीबों को भी उपलब्ध कराई जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा- राज्य में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्य में “एयर एम्बुलेंस सेवा" की शुरुआत करते हुए कहा कि आज का दिन राज्य के लिए एक महत्त्वपूर्ण है क्योंकि राज्य के आम नागरिकों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है, जो सिर्फ पैसे वालों को नहीं बल्कि गरीबों को भी उपलब्ध कराई जाएगी।

हेमंत सोरेन ने यहां स्टेट हैंगर में इस सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि आज जहां एक तरफ हम विकास के नए आयाम को छू रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना जैसी महामारी हमारे सामने आपदा के रूप में चुनौती बनकर आई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना ने हमें आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के महत्व के बारे में बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेवा का उपयोग सिर्फ पैसे वाले कर पाएंगे ऐसा नहीं है, हमारी सरकार आवश्यकतानुसार पैसे नहीं दे पाने वाले को भी एयर एंबुलेंस के माध्यम से ले जाने और स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी। 

हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितनी चुनौती हम लोग देख रहे हैं उन चुनौतियों से कैसे निपटा जाए, समस्याओं का निराकरण कैसे हो, इस पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज रिम्स में अत्याधुनिक मशीनों को स्थापित कर लोगों को राज्य में ही सुविधा प्रदान की जा रही है। विभिन्न स्तर पर स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाया जा रहा है। राज्य में एम्बुलेंस और चिकित्सा सेवा तंत्र और सशक्त हो, यह हमारी कोशिश है।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Hemant Soren Jharkhand government trying to provide air ambulance service to the poor Jharkhand government trying to provide air ambulance service to the poor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे