नेपाल के संखुवासभा में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, भारत द्वारा वित्तपोषित पनबिजली परियोजना के लिए निर्माण सामग्री ले जा रहा था, सामने आई तस्वीर

By अनिल शर्मा | Published: May 5, 2023 03:30 PM2023-05-05T15:30:49+5:302023-05-05T15:49:15+5:30

हेलीकॉप्टर भारत द्वारा वित्तपोषित अरुण-तृतीय पनबिजली परियोजना के लिए निर्माण सामग्री ले जा रहा था।

helicopter operated by Simrik Air crashed in Sankhuwasabha district of Nepal Pilot safe | नेपाल के संखुवासभा में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, भारत द्वारा वित्तपोषित पनबिजली परियोजना के लिए निर्माण सामग्री ले जा रहा था, सामने आई तस्वीर

नेपाल के संखुवासभा में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, भारत द्वारा वित्तपोषित पनबिजली परियोजना के लिए निर्माण सामग्री ले जा रहा था, सामने आई तस्वीर

Highlightsहादसे की तस्वीर सामने आई है।पायलट सुरक्षित है।हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में चार लोग सवार थे।

Helicopter Crash: सिमरिक एयर द्वारा संचालित एक हेलीकॉप्टर शुक्रवार नेपाल के संखुवासभा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे। पायलट सुरक्षित है। एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर भारत द्वारा वित्तपोषित अरुण-तृतीय पनबिजली परियोजना के लिए निर्माण सामग्री ले जा रहा था।

 हादसे की तस्वीर सामने आई है जिसमें हेलीकॉप्टर के मलबे को देखा जा सकता है। संखुवासभा के सहायक मुख्य जिला अधिकारी मोहनमणि घिमिरे ने कहा क हमने गृह मंत्रालय से बचाव अभियान के लिए एक हेलीकॉप्टर का अनुरोध किया है। स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है।

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि हेलीकॉप्टर का सुबह से ही संपर्क टूट गया था और उसकी तलाश की जा रही थी।  हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में चार लोग सवार थे। कप्तान सुरेंद्र पौडेल और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नेपाल मेडिसिटी अस्पताल, काठमांडू ले जाया गया है।

Web Title: helicopter operated by Simrik Air crashed in Sankhuwasabha district of Nepal Pilot safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे