भारत की इस मिसाइल से थर-थर कांपेगा पाकिस्तान, इतनी दूरी पर भी दुश्मन का होगा काम तमाम

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 8, 2019 04:36 PM2019-02-08T16:36:28+5:302019-02-08T16:51:17+5:30

रक्षा सूत्रों ने बताया कि बालासोर जिले में चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज के पास से दोपहर 12 बज कर 55 मिनट पर ‘हेलीना’ का सफल परीक्षण किया गया। मिसाइल ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को भेदा। 

Helicopter-launched anti-tank missile 'Helina' test-fired | भारत की इस मिसाइल से थर-थर कांपेगा पाकिस्तान, इतनी दूरी पर भी दुश्मन का होगा काम तमाम

भारत की इस मिसाइल से थर-थर कांपेगा पाकिस्तान, इतनी दूरी पर भी दुश्मन का होगा काम तमाम

भारत ने अपने एक सबसे अत्याधुनिक टैंक रोधी मिसाइल के हेलीकॉप्टर से दागे जाने वाले प्रारूप ‘हेलीना’ का शुक्रवार को ओडिशा तट से परीक्षण किया। यह मिसाइल 7 - 8 किमी की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है। ‘हेलीना’ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘‘नाग’’ का हेलीकॉप्टर से दागे जाने वाला प्रारूप है। 

रक्षा सूत्रों ने बताया कि बालासोर जिले में चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज के पास से दोपहर 12 बज कर 55 मिनट पर ‘हेलीना’ का सफल परीक्षण किया गया। मिसाइल ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को भेदा। 

सूत्रों ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इसे विकसित किया है और यह दुनिया के सर्वाधिक अत्याधुनिक एंटी टैंक हथियारों में एक है। यह मिसाइल इंफ्रारेड इमेजिंग सीकर (आईआईआर) से दिशानिर्देशित होती है। 

गौरतलब है कि 13 जुलाई 2015 को राजस्थान के जैसलमेर स्थित एक फायरिंग रेंज से हेलीना के तीन दौर का परीक्षण किया गया था। साथ ही, पिछले साल 19 अगस्त को पोखरण टेस्ट रेंज से रूद्र हेलीकाप्टर के जरिए भी इसका सफल परीक्षण किया गया था। 

Web Title: Helicopter-launched anti-tank missile 'Helina' test-fired

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे