छत्तीसगढ़ में हादसाः रायपुर में हवाई अड्डे पर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, उतारते वक्त लगी आग, 2 पायलटों की मौत

By अनिल शर्मा | Published: May 13, 2022 08:54 AM2022-05-13T08:54:29+5:302022-05-13T09:04:14+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि घटना रायपुर के माणा थाना क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे पर रात करीब नौ बजकर 10 मिनट पर उड़ान अभ्यास के दौरान हुई

Helicopter Crash At Airport In Chhattisgarh Raipur 2 Pilots Dead | छत्तीसगढ़ में हादसाः रायपुर में हवाई अड्डे पर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, उतारते वक्त लगी आग, 2 पायलटों की मौत

छत्तीसगढ़ में हादसाः रायपुर में हवाई अड्डे पर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, उतारते वक्त लगी आग, 2 पायलटों की मौत

Highlightsहादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया हैछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताया

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर में गुरुवार शाम एक हवाईअड्डे पर एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब पायलट हेलीकॉप्टर को उतारने की कोशिश कर रहे थे तभी हेलीकॉप्टर में आग लग गई। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। बोर्ड पर कोई यात्री नहीं थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि घटना रायपुर के माणा थाना क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे पर रात करीब नौ बजकर 10 मिनट पर उड़ान अभ्यास के दौरान हुई। दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। सटीक कारण का पता लगाने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से एक विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताया और पायलटों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया,  "रायपुर में हवाई अड्डे पर राजकीय हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली। इस दुखद दुर्घटना में, हमारे दोनों पायलट कैप्टन पांडा और कैप्टन श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई। भगवान उनके परिवार के सदस्यों को शक्ति और इस दुख की घड़ी में दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। 

Web Title: Helicopter Crash At Airport In Chhattisgarh Raipur 2 Pilots Dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे