श्री श्री रविशंकर को ले जारी हेलीकॉप्टर ने की इमरजेंसी लैंडिंग, इस कारण तमिलनाडु के इरोड जिले में उतारा गया चॉपर

By आजाद खान | Published: January 25, 2023 03:15 PM2023-01-25T15:15:10+5:302023-01-25T15:40:40+5:30

बताया जा रहा है कि श्री श्री रविशंकर की चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद करीब 50 मिनट तक हेलीकॉप्टर वहां खड़ा था, इसके बाद उसने फिर से उड़ान भरी थी।

Helicopter carrying Sri Sri Ravi Shankar made emergency landing due to which chopper landed in Erode district Tamil Nadu | श्री श्री रविशंकर को ले जारी हेलीकॉप्टर ने की इमरजेंसी लैंडिंग, इस कारण तमिलनाडु के इरोड जिले में उतारा गया चॉपर

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsश्री श्री रविशंकर की हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।हालांकि बताया जा रहा है कि इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित है। जानकारी के अनुसार, खराब मौसम के कारण यह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

चेन्नई: ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर को बुधवार को खराब मौसम के कारण आपात स्थिति में उतरना पड़ा है। यह जानकारी पुलिस ने दी है। अधिकारियों ने कहा कि कथित तौर पर बेंगलुरू से उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर आज सुबह कोहरे के कारण सत्यमंगलम में उतर गया। उन्होंने कहा कि बाद में हेलीकॉप्टर कुछ देर रुकने के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया। 

बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण श्री श्री रविशंकर की हेलीकॉप्ट को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। ऐसे में मौसम के साफ होते ही हेलीकॉप्ट ने उड़ान भर ली थी। ऐसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, ऐसी जानकारी मिली है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, आज सुबह 10.15 बजे जब श्री श्री रविशंकर की हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी तो उसकी इरोड जिले में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। यह इमरजेंसी लैंडिंग तमिलनाडु के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के एक आदिवासी बस्ती उकिनियम में हुई थी। 

ऐसे में इसकी खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी और उनसे मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग सुरक्षित है। बताया जाता है कि इस हेलीकॉप्टर में श्री श्री रविशंकर के साथ तीन और लोग सवार थे। इस इमरजेंसी लैंडिंग के करीब 50 मिनट बाद श्री श्री रविशंकर की हेलीकॉप्टर ने फिर से उड़ान भरी थी। 

खराब मौसम के कारण हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री है सुरक्षित

बताया जा रहा है कि यह इमरजेंसी लैंडिंग खराब मौसम के कारण कराई गई है। हालांकि इस इमरजेंसी लैंडिंग में श्री श्री रविशंकर के साथ सवार अन्य यात्री सुरक्षित है और उनमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आपको बता दें कि श्री श्री रविशंकर का हेलीकॉप्टर बेंगलुरु से तिरुपुर जा रहा था, इस दौरान यह घटना घटी है। 
 

Web Title: Helicopter carrying Sri Sri Ravi Shankar made emergency landing due to which chopper landed in Erode district Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे