Mumbai Rain: मुंबई में तेज बारिश के बीच मरीन ड्राइव पर हाई टाइड देखी गईं, निचले इलाकों में भरा पानी, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2022 12:14 PM2022-08-09T12:14:10+5:302022-08-09T12:26:01+5:30

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मुंबई में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए शहर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था।

heavy rains in Mumbai High tide was seen at Marine Drive amid low-lying areas filled with water video | Mumbai Rain: मुंबई में तेज बारिश के बीच मरीन ड्राइव पर हाई टाइड देखी गईं, निचले इलाकों में भरा पानी, देखें वीडियो

Mumbai Rain: मुंबई में तेज बारिश के बीच मरीन ड्राइव पर हाई टाइड देखी गईं, निचले इलाकों में भरा पानी, देखें वीडियो

Highlightsतेज बारिश की वजह से बेस्ट की बस सेवाएं पांच से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं।मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 51.35 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मुंबईःमुंबई और उसके उपनगरों में मंगलवार को सुबह तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हुई, जिससे कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया। वहीं तेज बारिश के बीच मरीन ड्राइव पर हाई टाइड देखी गईं। जिसका वीडियो सामने आया है।  

नगर निकाय अधिकारियों ने कहा कि मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाओं और ‘बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट’ (बेस्ट) की बस सेवाएं पांच से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को मुंबई में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए शहर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था। शहर के कुछ लोगों के अनुसार, मुंबई में सोमवार को मध्यरात्रि से भारी बारिश शुरू हुई, जो मंगलवार को सुबह तेज हवाओं के साथ और भीषण हो गई।

नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि अंधेरी सबवे जैसे कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे अधिकारियों को वैकल्पिक मार्गों पर यातायात मोड़ना पड़ा। अंधेरी सबवे में जलभराव देखा गया। शहर में मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 51.35 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 76.18 मिमी और 97.11 मिमी बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे में शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने तथा कुछ स्थानों पर भारी से बेहद भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। 

Web Title: heavy rains in Mumbai High tide was seen at Marine Drive amid low-lying areas filled with water video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे