कर्नाटक के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश, भारी तबाही के आसार, प्रशासन राहत कार्य में जुटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2023 01:19 PM2023-07-07T13:19:43+5:302023-07-07T13:25:08+5:30

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो गई है।

Heavy rains in coastal areas of Karnataka, possibility of heavy destruction, administration engaged in relief work | कर्नाटक के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश, भारी तबाही के आसार, प्रशासन राहत कार्य में जुटा

कर्नाटक के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश, भारी तबाही के आसार, प्रशासन राहत कार्य में जुटा

Highlightsकर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआदक्षिण कन्नड़ जिले के सजीपामुन्नुरू गांव में एक घर पर गिरा पहाड़ी का हिस्सा, दो महिलाएं फंसीजिला प्रशासन ने एक महिला को बचाया, वहीं दूसरी को बचाने के लिए अब बी राहत कार्य चल रहा है

मंगलुरु: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में शुक्रवार को भी भारी बारिश जारी रही। जिसके कारण वहां के अलग-अलग हिस्सों में आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित रहा और वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही। पुलिस ने बताया कि बंटवाल के सजीपामुन्नुरू गांव में नंदवरागुम्पु के एक घर पर पहाड़ी का एक हिस्सा गिर जाने से दो महिलाएं फंस गईं।

खबरों के मुताबित जिला प्रशासन ने राहत कार्य चलाया और उनमें से एक शफा नाम की महिला शफा को सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन दूसरी महिला जरीना अब भी मलबे में फंसी हुई है, जिसके लिये अब भी बचाव अभियान जारी है। मूसलाधार वर्षा के कारण पैदा हुई गंभीर स्थिति पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश से प्रभावित 53 लोगों को अब तक सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है और मुल्की तालुक में दो तथा मंगलुरु और बंटवाल तालुक में एक-एक राहत शिविर खोले गए हैं।

इसके साथ ही प्रशासन ने यह भी बताया कि बीते गुरुवार को चेल्याडका में भारी वर्षा के बीच एक पुल के पूरी तरह से डूब जाने के कारण जिले में पुत्तूर-पनाजे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई। जिले के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि पिछले दो दिनों के दौरान बारिश से 29 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि भयानक बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर बिजली के खंभे और लाइन भी नष्ट हो गई हैं। मौसम विभाग ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ के तटीय क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को रेड अलर्ट और शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मौसम की चेतावनी के लिए चार ‘रंगों के कोड’ का उपयोग करता है, जिसमें ‘हरा’ (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), ‘पीला’ (देखें और तत्पर रहें), ‘नारंगी’ (तैयार रहें) और ‘लाल’ (कार्रवाई करें) शामिल हैं।

मौसम विभाग स्थिति के अनुसार इन रंगों के अलर्ट जारी करता है। ये अलर्ट ‘ग्रीन अलर्ट’, ‘येलो अलर्ट’, ‘ऑरेंज अलर्ट’ और ‘रेड अलर्ट’ होते हैं। इस बीच, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शैक्षणिक संस्थानों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।

Web Title: Heavy rains in coastal areas of Karnataka, possibility of heavy destruction, administration engaged in relief work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे