लाइव न्यूज़ :

अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर, बड़े पैमाने पर नुकसान की खबर

By भाषा | Updated: August 27, 2021 12:43 IST

Open in App

अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे फसलों तथा बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचा है, साथ ही जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बांस के पेड़ों सहित कृषि तथा बागवानी फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचने की खबर है और सियांग जिले में विभिन्न नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है। पांगिन-बोलेंग के विधायक ओजिंग तासिंग ने बताया कि वह जिला प्रशासन से लगातार सम्पर्क में हैं, ताकि आवश्यक सेवाओं और संचार लाइनों की तत्काल बहाली सुनिश्चित की जा सके। सियांग के उपायुक्त अतुल तायेंग ने बताया कि भारी बारिश के कारण जिले की संचार अवसंरचना बुरी तरह प्रभावित हो गई है। वहीं, बृहस्पतिवार को सिमांग नदी में बाढ़ की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में जीआरईएफ (जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स) के श्रम शिविरों को खाली किया गया है और 550 लोगों को बोलेंग के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ठहराया गया है। पानी के बढ़ते स्तर के मद्देनजर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। सुपले गांव में जिले के छह गांवों को जोड़ने वाला बेली पुल भी बह गया है। भूस्खलन के कारण ‘सबबंग हाइड्रोपावर प्लांट’ (एसएचपी) का पावर चैनल और ‘वाटर-कंडक्टिंग सिस्टम’ क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है। जिले के कई इलाकों में विद्युत पारेषण लाइन भी खराब हो गई हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वी सियांग जिले में एक नवनिर्मित तटबंध बह गया, जिससे जरकू गांव के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। सियांग के बढ़ते जल स्तर के कारण निचले मेबो गांवों जैसे बोरगुली, सेरम, कोंगकुल, नेम्सिंग गादुम और मेर में नदी के बाएं किनारे पर बड़े पैमाने पर कटाव शुरू हो गया है। स्थानीय विधायक लोम्बो तायेंग ने बताया कि भारी बारिश से बड़े पैमाने पर कटाव के कारण फसल भूमि तथा बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचा है, इसके अलावा निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। तायेंग ने बताया कि कुल 10 गांवों और उसकी करीब 15000 लोग इससे प्रभावित हुई है। बिजली आपूर्ति सेवाएं और पानी की पाइपलाइन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत