चक्रवात जवाद के कारण आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर भारी बारिश

By भाषा | Published: December 4, 2021 07:38 PM2021-12-04T19:38:25+5:302021-12-04T19:38:25+5:30

Heavy rain on north coast of Andhra Pradesh due to Cyclone Jawad | चक्रवात जवाद के कारण आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर भारी बारिश

चक्रवात जवाद के कारण आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर भारी बारिश

विशाखापत्तनम, चार दिसंबर चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ के कारण शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में भारी बारिश के बीच प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए 60 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ने यह जानकारी दी।

जवाद के कमजोर पड़ने और इसके ओडिशा तट की ओर बढ़ने के बाद आंध्र प्रदेश के उत्तर तटीय जिलों में लोगों ने राहत की सांस ली।

राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विजयनगरम और विशाखापत्तनम में भारी बारिश नहीं हुई। हालांकि, श्रीकाकुलम जिले में 11 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। वहीं, वज्रपुकोथरू मंडल में तेज हवा के कारण नारियल का पेड़ उखड़ गया जिसकी चपेट में आकर 16 वर्षीय गोरकला इंदु की मौके पर ही मौत हो गई।

आंध्र प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री एस ए राजू ने अस्पताल जाकर मृतका के परिजन से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

श्रीकाकुलम जिला प्रशासन ने 60 राहत शिविर बनाए हैं जहां जोखिम संभावित क्षेत्रों के सैकड़ों लोग ठहरे हुए हैं। राजू ने राहत शिविरों का भी दौरा किया। जिलाधिकारी एल श्रीकेश बालाजी ने भी राहत शिविरों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस बीच, दक्षिण मध्य रेलवे ने चक्रवाती तूफान के मद्देनजर शनिवार और रविवार के लिए 60 से अधिक ट्रेन निरस्त कर दी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain on north coast of Andhra Pradesh due to Cyclone Jawad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे