ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार

By भाषा | Published: October 18, 2021 06:50 PM2021-10-18T18:50:54+5:302021-10-18T18:50:54+5:30

Heavy rain likely in parts of Odisha | ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार

ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार

भुवनेश्वर, 18 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के ऊपर सोमवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे मंगलवार तक ओडिशा तट से गहरे समुद्र में न जाएं क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं जोकि 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक बढ़ सकती हैं। भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बालासोर और मयूरभंज जिलों में एक अथवा दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने बुधबलंगा और सुवर्णरेखा नदियों में जलस्तर बढ़ने की चेतावनी दी है। विज्ञप्ति के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, सुंदरगढ़, क्योंझर, देवगढ़ और जाजपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है।

विज्ञप्ति के मुताबिक मंगलवार सुबह से 24 घंटे की अवधि के दौरान सुंदरगढ़, क्योंझर, मयूरभंज और बालासोर जिलों में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने मंगलवार तक बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, खोरधा, पुरी, गंजम, सुंदरगढ़, क्योंझर, मयूरभंज और अंगुल जिले में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain likely in parts of Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे