गुजरात में बारिश से भारी तबाही, अब तक 63 लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में सात की गई जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 12, 2022 12:40 PM2022-07-12T12:40:10+5:302022-07-12T12:40:10+5:30

देश के कई हिस्सों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। मध्यप्रदेश और गुजरात की बात की जाए तो हालात बेकाबू हो गए हैं। दोनों ही राज्यों में में बारिश से संबधित घटनाओं में पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है।

Heavy Rain Leads To Flood-Like Situation in Gujrat, 7 Dead in 24 hours | गुजरात में बारिश से भारी तबाही, अब तक 63 लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में सात की गई जान

गुजरात में भारी बारिश से तबाही (फाइल फोटो)

Highlightsमौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले 5 दिनों में गुजरात में भारी बारिश हो सकती है।गुजरात में बारिश संबधित घटनाओं में पिछले 24 घंटो में 7 लोगों की जान चली गई। अब तक 9000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

अहमदाबाद: गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। बारिश से संबधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों में ही मरने वालों का आंकड़ा 7 पहुंच गया है। सोमवार को दक्षिण और मध्य गुजरात के जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है, जिससे नदियां उफान पर हैं और विभिन्न निचले इलाकों में पानी भर गया है। इसके बाद प्रभावित इलाकों से 1500 लोगों को निकाला गया।

इस बीच 1 जून से बारिश संबधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या अब 63 पहुंच गई है। अब तक कुल मिलाकर 9000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। 450 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। अहमदाबाद में बारिश से कई रिहायशी इलाकों में भी पानी जमा हो गया है जिससे सोमवार को भी स्कूल कॉलेज बंद रहे। 

पीएम मोदी ने दिया मदद का आश्वासन 

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों के लिए गुजरात कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। गुजरात में बारिश से बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। गृह मंत्रालय के मुताबिक गुजरात के कई प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बातचीत भी हुई है। पीएम ने गुजरात के हालात और राहत बचाव कार्य की जानकारी ली। 

सोमवार को गुजरात में हुई भारी बारिश 

गुजरात के हिस्सों में भारी बारिश से ट्रेन सर्विस भी प्रभावित हुई थी। एकता नगर और चांदोद स्टेशन के बीच ट्रैक बहने की वजह से ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है। लोगों को जरूरी सामान खरीदने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ आने वाले 5 दिन गुजरात में भारी बारिश के चलते और ज्यादा चुनौती भरे हो सकते हैं। 

Web Title: Heavy Rain Leads To Flood-Like Situation in Gujrat, 7 Dead in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे