भारी बारिश के चलते कई राज्यों में बिगड़े हालात, गुजरात में NDRF की तैनाती के बाद वायुसेना को किया अलर्ट

By रामदीप मिश्रा | Published: July 17, 2018 08:56 AM2018-07-17T08:56:35+5:302018-07-17T09:13:33+5:30

गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। बुरी तरह प्रभावित गिर सोमनाथ जिले के चार गांव जलमग्न हो गए और एक मीटर गेज ट्रेन के 70 यात्रियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ को उतारना पड़ा

heavy rain lashes in gujarat odisha jammu kashmir uttarakhand kerala and monsoon all updates and highlight | भारी बारिश के चलते कई राज्यों में बिगड़े हालात, गुजरात में NDRF की तैनाती के बाद वायुसेना को किया अलर्ट

भारी बारिश के चलते कई राज्यों में बिगड़े हालात, गुजरात में NDRF की तैनाती के बाद वायुसेना को किया अलर्ट

नई दिल्ली, 17 जुलाईः कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसमें सबसे ज्यादा गुजरात, ओडीशा और उत्तराखंड के लोग प्रभावित हो रहे हैं। जलभराव के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई जगहों पर गांवों का शहरों से संपर्क टूट गया है। लोग जरूरत की सामग्री लेने के लिए शहर नहीं जा पा रहे हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सोमवार को झमाझम बारिश हुई और कई जगह जलभराव देखने को मिला। 

गुजरात में कई गांव जलमग्न

सबसे पहले बात गुजरात की करते हैं, जहां कई जिलों में भारी बारिश हुई है। बुरी तरह प्रभावित गिर सोमनाथ जिले के चार गांव जलमग्न हो गए और एक मीटर गेज ट्रेन के 70 यात्रियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ को उतारना पड़ा और वायुसेना को भी अलर्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने तैयारी का आकलन करने के लिए आपात बैठक की। उन्होंने बताया कि छह-सात जिले वर्षा से प्रभावित हुए हैं और एनडीआरएफ और वायुसेना की 15 टीमों को अलर्ट रखा गया है। आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया कि नवसारी में 365, अमरेली में 50 सूरत के ओलपेड में 85 सहित सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। 

चमोली में बादल फटा

उत्तराखंड के चमोली जिले में थराली और घाट क्षेत्रों में भारी बारिश के दौरान बादल फटने से कई मकान, दुकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में एक महिला की उफनते नाले में गिरने से मौत हो गई। थराली तहसील के रतगांव में बादल फटने से 10-15 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि कार एवं मोटरसाइिकल समेत दस वाहन बह गए।

ओडिशा में सड़क संपर्क टूटा

ओडिशा में मूसलाधार बारिश से कई इलाके में पानी भर गया और कई जगहों का सड़क संपर्क टूट गया, जिसके चलते कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। निचले इलाकों में जलजमाव हो गया। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण, पश्चिम और तटीय ओडिशा के अधिकतर इलाकों में जलजमाव हो गया है। इससे यातायात बाधित हो गया है। राज्य की प्रमुख नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है। राजधानी भुवनेश्वर, कटक और पुरी में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। 

जम्मू और केरल के ये हैं हालात

जम्मू कश्मीर के रेयासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर तक जाने के लिए नए रास्ते ताराकोट मार्ग पर भूस्खलन के कारण इसे बंद कर दिया गया।  रेयासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर सजाद ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। मलबे को हटाने का काम जारी है। भारी बारिश से दक्षिणी राज्य केरल के विभिन्न हिस्से में रेल और सड़क यातायात पर असर पड़ा। कई इलाके जलमग्न हैं और सड़क संपर्क टूट गया है।

दिल्ली में झमाझम बारिश से जलभराव

इधर, सोमवार को तेज हुई बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में कई सड़कों पर जलजमाव हो गया और विभिन्न मुख्य मार्गों पर जाम लग गया था। सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक 32 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आद्रता का स्तर 79 और 100 प्रतिशत के बीच रहा। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: heavy rain lashes in gujarat odisha jammu kashmir uttarakhand kerala and monsoon all updates and highlight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे