लाइव न्यूज़ :

गणतंत्र दिवस परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण दिल्ली में भारी यातायात जाम

By भाषा | Updated: January 23, 2020 17:54 IST

दिल्ली से लगती सीमाओं से बुधवार को रात दस बजे बृहस्पतिवार दोपहर को रिहर्सल पूरी होने तक किसी भारी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया गया। भारी वाहनों को आईएसबीटी सराय काले खां और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक जाने की अनुमति दी गई। तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर यातायात बाधित रहा।

Open in App
ठळक मुद्देगणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर दिल्ली में यातायात जाम लग गया रविवार को तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों ओर से यातायात बंद रहेगा।

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर कई सड़कें बंद रहने के कारण बृहस्पतिवार को लुटियंस दिल्ली में यातायात जाम लग गया और हजारों लोगों को अपने-अपने गंतव्यों तक जाने में दिक्कतें हुई। धौला कुआं, भीकाजी कामा पैलेस, आईटीओ और प्रगति मैदान में भारी यातायात जाम लग गया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, रिहर्सल परेड विजय चौक से सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर शुरू हुई और राजपथ, सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होकर लाल किले तक चली। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को रिहर्सल के दौरान राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक यातायात बाधित रहा। मेट्रो सेवाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध रहीं लेकिन उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों पर प्रवेश एवं निकास बंद रहा।

दिल्ली से लगती सीमाओं से बुधवार को रात दस बजे बृहस्पतिवार दोपहर को रिहर्सल पूरी होने तक किसी भारी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया गया। भारी वाहनों को आईएसबीटी सराय काले खां और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक जाने की अनुमति दी गई। तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर यातायात बाधित रहा।

गणतंत्र दिवस के लिए भी राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक शनिवार को शाम छह बजे से रविवार को परेड खत्म होने तक किसी वाहन को आवाजाही की मंजूरी नहीं दी जाएगी। एक यातायात परामर्श के अनुसार, सी हेक्सागन-इंडिया गेट पर परेड के तिलक मार्ग पार न करने तक शनिवार को देर रात दो बजे से यातायात बंद रहेगा।

रविवार को सुबह पांच बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों ओर से यातायात बंद रहेगा। इस साल गणतंत्र दिवस परेड में यूनेस्को के विश्व धरोहरों में शामिल जयपुर शहर और गुजरात के पाटण में मशहूर बावड़ी तथा सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व की झांकियां दिखाई जाएगी।

केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर जम्मू कश्मीर पहली बार परेड में भाग लेगा। कुल 22 झांकियों में से 16 विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा छह मंत्रालयों, विभागों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की होंगी। दिल्ली छावनी में बुधवार को एक कार्यक्रम में इन झांकियों का अनावरण किया गया। असम और मेघालय पूर्वोत्तर राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

टॅग्स :गणतंत्र दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएसएससी स्कूल गुरुग्राम के बच्चों ने लिया गणतंत्र दिवस परेड में भाग

भारतRepublic Day Parade: महाकुंभ का आयोजन प्रदर्शित करती उत्तर प्रदेश की झांकी को पहला पुरस्कार?, जम्मू-कश्मीर राइफल्स दल सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी घोषित, देखें विजेता लिस्ट

भारतMaharashtra-Chhattisgarh border: नक्सलियों पर नकेल और तिरंगे की शान?, कभी झंडा नहीं फहराया गया...

भारतप्रेरित करता है गुमनाम नायकों का सम्मान

भारत76th Republic Day: ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह?, एडवाइजरी जारी, 27-28 जनवरी को इन रास्ते पर जानें से बचिए, देखें गाइडलाइन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत