आपराधिक मामले को चुनौती देने वाली उमा भारती की याचिका पर सुनवाई छह जनवरी को

By भाषा | Updated: December 19, 2020 20:27 IST2020-12-19T20:27:37+5:302020-12-19T20:27:37+5:30

Hearing on the petition of Uma Bharti challenging the criminal case on 6 January | आपराधिक मामले को चुनौती देने वाली उमा भारती की याचिका पर सुनवाई छह जनवरी को

आपराधिक मामले को चुनौती देने वाली उमा भारती की याचिका पर सुनवाई छह जनवरी को

प्रयागराज, 19 दिसंबर इलाहाबाद उच्च न्यायालय पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के खिलाफ 2012 में दर्ज आपराधिक मामले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर छह जनवरी 2021 को सुनवाई करेगा।

वर्ष 2012 में एक सरकारी अधिकारी को दायित्व का निर्वहन करने से रोकने के आरोप में उमा भारती के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था जिसे पूर्व मंत्री ने चुनौती दी है।

इससे पूर्व 17 अक्टूबर 2020 को उच्च न्यायालय ने निचली अदालत को कानून के मुताबिक सुनवाई करने का निर्देश दिया था।

भारती के खिलाफ आरोप है कि वर्ष 2012 में महोबा जिले के चरखारी में एक राजनीतिक आयोजन के दौरान उन्होंने और उनके समर्थकों ने एक सरकारी अधिकारी को अपने दायित्व का निर्वहन करने से बलपूर्वक रोका था और निषेधाज्ञा का उल्लंघन भी किया था।

न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने भारती और छह अन्य लोगों द्वारा दायर याचिका पर बृहस्पतिवार को यह आदेश पारित किया।

इस याचिका में कहा गया है कि भारती और उनके समर्थकों को राजनीतिक दुश्मनी के चलते इस मामले में झूठा फंसाया गया है क्योंकि उमा भारती राज्य के विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hearing on the petition of Uma Bharti challenging the criminal case on 6 January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे