बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली दौरे पर

By एस पी सिन्हा | Published: September 26, 2022 04:30 PM2022-09-26T16:30:06+5:302022-09-26T16:36:58+5:30

पटना के पीएमसीएच में पिछले पांच दिन से जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पताल की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली दौरे पर हैं।

Health system crippled by strike at PMCH, the biggest hospital in Bihar, Health Minister on Delhi visit | बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली दौरे पर

फाइल फोटो

Highlightsबिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में बीते पांच दिनों जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैंहड़ताल से अस्पताल की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है और मरीजों का इलाज भी नहीं हो पा रहा हैवहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए दिल्ली के दौरे पर हैं

पटना:बिहार की राजधानी पटना स्थित राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में पिछले पांच दिन से जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पताल की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। वहीं डॉक्टरों की मांग को लेकर सरकार भी गंभीर नजर नहीं आ रही है क्योंकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली में विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्हें बिहार के मरीजों की चिंता नहीं है।

राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सूबे के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि आम लोगों की कठिनाईयों को दूर करने के लिए सरकार और उनके मंत्री को ध्यान देना चाहिए। राजनैतिक कार्यों के बदले जो संवैधानिक जिम्मेवारियों का कार्य है, उन्हें करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में हड़ताल है, यह आम आदमी से जुड़ा हुआ विषय है। लोग परेशान हैं रोज समाचार पत्रों में यह सुर्खियां बन रही है। हड़ताल के कारण कितने ऑपरेशन टल रहे हैं। मरीज और उनके परिजनों को कितनी कठिनाई हो रही है। मंगल पांडेय ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि आमलोगों की कठिनाईयों को दूर करने के लिए सरकार और उनके मंत्री को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर को सुरक्षा मिले यह जिम्मेदारी स्वास्थ्य मंत्री की है।

पांडेय ने कहा कि राजनीतिक कार्य तो बाद में भी होते रहेंगे, लेकिन जिन कार्यों से जनता का सीधा संबंध है उन्हें तो फौरन करना चाहिए। अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव का इस पर कोई ध्यान नहीं है। उन्हें इस मसले पर ध्यान देना चाहिए। पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर लगातार सुरक्षा दिये जाने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि आए दिन इलाज के दौरान अस्पताल में मारपीट की घटनाएं होती है।

Web Title: Health system crippled by strike at PMCH, the biggest hospital in Bihar, Health Minister on Delhi visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे