रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: February 11, 2021 21:08 IST2021-02-11T21:08:15+5:302021-02-11T21:08:15+5:30

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 11 फरवरी 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-
संसद37 राजनाथ दूसरी लीड चीन लोस रास
पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील से सेनाओं के पीछे हटाने पर चीन के साथ समझौता हुआ : राजनाथ
नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि चीन के साथ पैंगोंग झील के उत्तर एवं दक्षिण किनारों पर सेनाओं के पीछे हटाने का समझौता हो गया है और भारत ने इस बातचीत में कुछ भी खोया नहीं है।
संसद45 बजट चर्चा दूसरीलीड राहुल लोस
राहुल का आरोप: यह ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार है
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को तीन नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि यह ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार है।
दि31 मोदी लीड भाजपा सांसद
हमारी राजनीति में ‘राष्ट्र नीति’ सर्वोपरि: मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा की राजनीति में ‘‘राष्ट्र नीति’’ सर्वोपरि है और ‘‘राजनीतिक स्वार्थ’’ तथा ‘‘राजनीतिक अस्पृश्यता’’ की बजाय वह ‘‘सर्वसम्मति’’ को महत्व देती है।
प्रादे111 उत्तराखंड दूसरी लीड आपदा बचाव
धौलीगंगा में पानी बढने से रूका बचाव अभियान फिर शुरू
तपोवन, धौलीगंगा नदी में बृहस्पतिवार को जलस्तर बढ़ने से तपोवन-विष्णुगाड परियोजना की सुरंग में फंसे 25-35 लोगों के बचाव अभियान में कुछ देर की रूकावट आयी हालांकि, इसे जल्द ही बहाल कर दिया गया। आपदा प्रभावित क्षेत्र से एक और शव मिलने के साथ अब तक 35 शव बरामद हो चुके हैं और 169 अन्य अब भी लापता हैं।
प्रादे115 बंगाल वाम लीड मार्च
रोजगार की मांग को लेकर वाम-कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मार्च के दौरान पुलिस के साथ झड़प
कोलकाता, वाम मोर्चा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर में पुलिस के साथ झड़प हुई क्योंकि कार्यकर्ताओं ने रोजगार की मांग को लेकर राज्य के सचिवालय नबान्न तक के अपने मार्च के रास्ते में लगे बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की।
प्रादे112 महाराष्ट्र राज्यपाल दूसरीलीड उड़ान
महाराष्ट्र के राज्यपाल को देहरादून जाने के लिए सरकारी विमान की अनुमति नहीं मिली
मुंबई, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को बृहस्पतिवार को देहरादून जाने के लिए सरकारी विमान के इस्तेमाल की अनुमति देने से मना कर दिया गया जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने इस घटना के लिए राज्य सरकार की आलोचना की और कहा कि वह घटना के लिए माफी मांगे।
संसद19 बजट चर्चा रास
विपक्ष ने लगाया बजट में आंकड़ों की बाजीगरी करने का आरोप, सत्ता पक्ष ने बताया विकासोन्मुखी
नयी दिल्ली: कोरोना काल में उत्पन्न समस्याओं का बजट 2021-22 में कोई समाधान न होने का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार को कहा कि इसमें आंकड़ों की बाजीगरी कर वास्तविक स्थिति को छिपाने का प्रयास किया गया है और आम आदमी को राहत देने की कोई कोशिश न करते हुए निजीकरण पर जोर दिया गया है। वहीं सत्ता पक्ष ने बजट को विकासोन्मुखी बताते हुए कहा कि इसमें सभी वर्गों और हर क्षेत्र पर ध्यान दिया गया है तथा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं।
प्रादे89 उप्र दूसरीलीड प्रियंका
प्रियंका गांधी ने मौनी अमावस्या पर संगम में किया पवित्र स्नान
प्रयागराज, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को नैनी स्थित अरैल घाट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाई और स्नान के बाद पूजा अर्चना की। इसके अलावा उन्होंने द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया।
प्रादे58 बंगाल शाह लीड ममता
बंगाल चुनाव मोदी के ‘‘विकास’’ और ममता के विनाश’’ मॉडलों के बीच मुकाबला: शाह
कूचबिहार (पश्चिम बंगाल), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बृहस्पतिवार को एक ‘‘विफल प्रशासक’’ बताया और कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के ‘‘विकास मॉडल’’ और उनके (ममता के) ‘‘विनाश मॉडल’’ के बीच मुकाबला होगा।
प्रादे59 बंगाल ममता
भाजपा को सत्ता में आने से रोकें, बंगाल को शांति से रहने दें: ममता
कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को लोगों से अपील की कि भाजपा को राज्य में सत्ता में नहीं आने दें और राज्य को शांति से रहने दें।
दि14 न्यायालय लीड कार्यकर्ता
न्यायालय ने सीएए विरोधी प्रदर्शन मामले में अखिल गोगोई की जमानत याचिका खारिज की
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ असम में हिंसक प्रदर्शनों में कथित संलिप्तता के मामले में जेल में बंद कार्यकर्ता अखिल गोगोई की जमानत मंजूर करने से बृहस्पतिवार को इनकार कर दिया।
दि29 किसान पायलट साक्षात्कार
कृषि कानूनों को प्रतिष्ठा का विषय नहीं बनाए सरकार, इन्हें निरस्त करे: पायलट
नयी दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को प्रतिष्ठा का विषय नहीं बनाना चाहिए और अपनी जिद छोड़कर इन कानूनों को तत्काल निरस्त करना चाहिए।
प्रादे28 उप्र किसान प्राथमिकी
अलीगढ़ किसान महापंचायत: आरएलडी नेता जयंत चौधरी समेत 5000 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज
अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने महामारी रोग अधिनियम के तहत कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में आरएलडी नेता जयंत चौधरी और 5000 से अधिक अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है जो दो दिन पहले अलीगढ़ जिले में आयोजित एक किसान महापंचायत में शामिल हुए थे।
वि17 अमेरिका लीड म्यांमा
बाइडन ने म्यांमा के सैन्य नेताओं के खिलाफ प्रतिबंध की घोषणा की
वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने म्यांमा में तख्तापलट के मद्देनजर सैन्य नेताओं पर कई प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
वि11 कनाडा ट्रूडो मोदी
मोदी से फोन पर हालिया प्रदर्शनों, बातचीत के जरिए मुद्दों के समाधान के महत्व पर चर्चा की : ट्रूडो
ओटावा : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनकी भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फोन पर ‘‘अच्छी बातचीत’’ हुई और इस दौरान दोनों नेताओं ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता, हालिया प्रदर्शनों और बातचीत के जरिए मुद्दों के समाधान के महत्व पर चर्चा की।
अर्थ8 पेट्रोल कीमत
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 88 रुपये के करीब, मुंबई में 85 रुपये के आसपास
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत गुरुवार को 88 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई, जबकि मुंबई में डीजल की कीमत 85 रुपये प्रति लीटर के नजदीक थी।
अर्थ59 विनिवेश बीपीसीएल
बीपीसीएल में रणनीतिक बिक्री नए वित्त वर्ष् की पहली तिमाही तक पूरा करने का लक्ष्य: दीपम सचिव
नयी दिल्ली, निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार का जून तिमाही में बीपीसीएल की रणनीति बिक्री को पूरा करने का लक्ष्य है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।