शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: November 23, 2020 18:40 IST2020-11-23T18:40:01+5:302020-11-23T18:40:01+5:30

Headlines till 6:30 pm | शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 23 नवंबर भाषा की अलग-अलग फाइलों से शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-

प्रादे87 असम गोगोई

असम के पूर्व मुख्यमंत्री गोगोई का 84 साल की उम्र में निधन

गुवाहाटी, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया। पिछले दिनों वह कोविड-19 से संक्रमित हुए थे और उपचार के बाद ठीक हो गए थे लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कुछ जटिलताओं के कारण उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने इस बारे में बताया ।

दि42 मोदी लीड सांसद आवास संबोधन

वर्ष 2014 से 2029 तक की अवधि भारत जैसे युवा लोकतंत्र के लिए ‘बहुत महत्वपूर्ण’: मोदी

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इस बात पर जोर दिया कि वर्ष 2014 से 2029 तक की अवधि भारत जैसे युवा लोकतंत्र के लिए ‘‘बहुत महत्वपूर्ण’’ है। उन्होंने कहा कि पिछले छह साल देश के विकास के लिए ‘‘ऐतिहासिक’’ रहे और आगामी वर्षों के दौरान बहुत कुछ किया जाना बाकी है जो देश को नए दशक में आगे ले जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

दि20 न्यायालय लीड वायरस मरीज

दिल्ली, गुजरात में कोविड-19 संबंधी हालत हुई बदतर, केंद्र और राज्य सरकारें रिपोर्ट दें: न्यायालय

नयी दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए सोमवार को कहा कि दिल्ली में महामारी के हालात ‘‘बदतर’’ हो गए हैं और गुजरात में स्थिति ‘‘नियंत्रण से बाहर’’ हो गई है।

प्रादे48 महाराष्ट्र अदालत कॉमेडियन

हास्य कलाकार भारती सिंह, उनके पति को मादक पदार्थ मामले में जमानत मिली

मुंबईः मुंबई की एक अदालत ने मादक पदार्थ जब्ती मामले में गिरफ्तार हास्य कलाकार भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को सोमवार को जमानत दे दी ।

वि17 वायरस ब्रिटेन एस्ट्राजेनेका

‘कोविड-19 रोकने में प्रभावी है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का टीका’

लंदनः ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित किये जा रहे कोविड-19 के टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के अंतरिम परिणाम सोमवार को प्रस्तुत किये गए जिसमें यह संक्रमण की रोकथाम में 'प्रभावी' पाया गया है।

दि13 दिल्ली वायरस बाजार आदेश

कोविड-19 के मद्देनजर पश्चिमी दिल्ली के दो बाजारों को बंद करने संबंधी आदेश वापस लिया गया

नयी दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर शाम के दो बाजारों को बंद करने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी करने के कुछ घंटों बाद ही वापस ले लिया गया।

दि12 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के मामले 91 लाख के पार

नयी दिल्लीः देश में कोविड-19 के एक दिन में 44,059 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 91 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 85,62,641 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी ।

प्रादे83 पंजाब ट्रेन

पंजाबः रेलवे ने दो मालगाड़ियां चलाईं

चंडीगढ़ः केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के किसानों की रेल नाकेबंदी के करीब दो महीने बाद रेलवे ने सोमवार को अपने फिरोजपुर मंडल से दो मालगाड़ियों का संचालन किया।

अर्थ19 सीतारमण

दुनिया में निवेश का प्रमुख केंद्र बन सकता है भारत, सरकार उठा रही है कदम : सीतारमण

नयी दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत दुनिया में निवेश का एक प्रमुख केंद्र या हॉटस्पॉट बन सकता है। उन्होंने सोमवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

प्रादे66 राजस्थान दूसरी लीड मतदान

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान

जयपुरः राजस्थान के 21 जिलों में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए पहले चरण का मतदान सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है। दोपहर तीन बजे तक 48.08 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अर्थ23 शेयर बंद

सेंसेक्स 195 अंक चढ़कर, निफ्टी लाभ में 12,900 अंक के ऊपर बंद

मुंबईः शेयर बाजार सोमवार को बढ़त में रहा। सेंसेक्स 195 अंक चढ़कर और निफ्टी 67 अंक लाभ में बंद हुआ। इसकी बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों के सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच रिलायंस, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर में तेजी रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 6:30 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे