दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: August 9, 2021 14:08 IST2021-08-09T14:08:53+5:302021-08-09T14:08:53+5:30

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, नौ अगस्त दोपहर दो बजे तक भाषा की अलग-अलग फाइलों से जारी प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं:-
दि17 मोदी पीएम-किसान
प्रधानमंत्री मोदी ने 9.75 करोड़ किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की नयी किस्त जारी करते हुए देश भर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।
संसद17 ओबीसी संविधान संशोधन विधेयक लोस
ओबीसी वर्ग से संबंधित संविधान 127वां संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश
नयी दिल्ली : लोकसभा में सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ पेश किया जो राज्य सरकार और संघ राज्य क्षेत्र को सामाजिक तथा शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों की स्वयं की राज्य सूची/संघ राज्य क्षेत्र सूची तैयार करने के लिए सशक्त बनाता है।
दि8 विपक्ष बैठक ओबीसी
ओबीसी संबंधी विधेयक का समर्थन करेंगे, इसे पेश करने के साथ ही पारित किया जाए: विपक्ष
नयी दिल्ली : कांग्रेस समेत 15 प्रमुख विपक्षी दलों ने संसद के मानसून सत्र के आखिर पड़ाव पर पहुंचने के साथ ही सोमवार को बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की और यह फैसला किया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीासी) से संबंधित संशोधन विधेयक पर चर्चा में वे भाग लेंगे और इसे पारित कराने में पूरा समर्थन देंगे।
दि19 न्यायालय झारखंड न्यायाधीश
झारखंड के मुख्य न्यायाधीश सीबीआई जांच की साप्ताहिक निगरानी करेंगे: उच्चतम न्यायालय
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश धनबाद में 28 जुलाई को एक वाहन द्वारा एक न्यायाधीश को कथित रूप से कुचलने के मामले में सीबीआई जांच की प्रगति की साप्ताहिक निगरानी करेंगे। शीर्ष अदालत ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी की सीलबंद रिपोर्ट में अधिक विवरण शामिल नहीं है।
प्रादे 26 बंगाल ममता त्रिपुरा
अभिषेक, तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों के पीछे अमित शाह का हाथ: ममता बनर्जी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनके भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं पर त्रिपुरा में हाल में किए गए हमलों के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह ऐसी हरकतों के आगे घुटने नहीं टेकेंगी।
वि4 बांग्ला मंदिर हमला
बांग्लादेश में उपद्रवियों ने हिंदू मंदिरों पर हमला किया
ढाका : बांग्लादेश के खुलना जिले में उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के कम से कम चार मंदिरों, कुछ दुकानों और घरों पर हमला किया जिसके बाद पुलिस ने मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई।
अर्थ11 न्यायालय ई-कॉमर्स
न्यायालय ने सीसीआई जांच के खिलाफ अमेजन, फ्लिपकार्ट की याचिकाओं पर विचार से मना किया
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को अमेजन और फ्लिपकार्ट की उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा प्रतिस्पर्धा कानून के कथित उल्लंघन की प्रारंभिक जांच करने को चुनौती दी गई थी।
संसद14 सीमित भागीदारी विधेयक लोस
सीमित दायित्व भागीदारी संशोधन विधेयक को संसद ने मंजूरी दी
नयी दिल्ली : कारोबार सुगमता को और बढ़ाने तथा ‘स्टार्टअप’ परिवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लाए गए ‘सीमित दायित्व भागीदारी (संशोधन) विधेयक, 2021’ को संसद ने सोमवार को मंजूरी दे दी।
दि7 भारत छोड़ो मोदी वर्षगांठ
भारत छोड़ो आंदोलन की भावना ने देश के युवाओं में ऊर्जा भरी: प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘भारत छोड़ो आंदोलन’’ में भाग लेने वाले लोगों को सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आंदोलन की भावना भारत भर में गुंजायमान हुई और इसने हमारे देश के युवाओं में ऊर्जा भर दी।
दि6 वायरस लीड मामले
देश में कोविड-19 के 35,499 नए मामले, 447 लोगों की मौत
नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 35,499 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,19,69,954 हो गई। वहीं, संक्रमण से 447 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,28,309 हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।