काम की खबर : अगले 18 घंटे के लिए बाधित रहेगी एचडीएफसी की ये सेवाएं, अभी ही निपटा लें अपने जरूरी काम

By दीप्ती कुमारी | Published: August 21, 2021 09:55 AM2021-08-21T09:55:43+5:302021-08-21T09:57:50+5:30

एचडीएफसी बैंक की कुछ सेवाएं तकनीकी रखरखाव के कारण अगले 18 घंटे तक बाधित रहेंगी । ऐसे में बैंक ने ईमेल के जरिए ग्राहकों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है ।

hdfc bank alert these services will not be available on net banking moblie app for 18 hours | काम की खबर : अगले 18 घंटे के लिए बाधित रहेगी एचडीएफसी की ये सेवाएं, अभी ही निपटा लें अपने जरूरी काम

फोटो - अगले 18 घंटे एचडीएफसी बैंक की सेवाएं रहेंगी बाधित

Highlightsएचडीएफसी बैंक की सेवाएं अगले 18 घंटे तक रहेगी बाधित एचडीएफसी की सेवाएं 21 अगस्त रात 9 बजे से 22 अगस्त दोपहर 3 बजे तक स्थगितएचडीएफसी नेटबैंकिंग और एचडीएफसी बैंक मोबाइल ऐप पर सेवाएं प्रभावित

मुंबई :  एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों करीब 18 घंटे  तक एचडीएफसी नेटबैंकिंग और एचडीएफसी बैंक मोबाइल ऐप पर कुछ सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे । निजी क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ने अपने ग्राहकों को भेजे गए एक ईमेल में सूचित किया कि उसकी कुछ सेवाएं 18 घंटे की अवधि के लिए उपलब्ध नहीं होंगी ।

रखरखाव के कारण सुविधा बाधित

एचडीएफसी बैंक के ई-मेल के मुताबिक, उसकी नेटबैंकिंग पर लोन संबंधी सेवाएं 18 घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी । इसके पीछे बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का पूर्व निर्धारित रखरखाव कार्य कारण है। ईमेल में कहा गया,  "निर्धारित रखरखाव के कारण, एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग पर ऋण संबंधी सेवाएं 21 अगस्त रात 09:00 बजे  से 22 अगस्त को दोपहर 03:00 बजे  तक उपलब्ध नहीं होंगी । हमें असुविधा के लिए खेद है । 

इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक  ने 17 अगस्त को एचडीएफसी बैंक पर आंशिक रूप से लगाया गया अपना तकनीकी प्रतिबंध हटा लिया । केंद्रीय बैंक ने एचडीएफसी बैंक कोय नए क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने की अनुमति दी है। बैंक जल्द ही क्रेडिट कार्ड जारी करने को फिर से शुरू करने की रणनीति तैयार कर रहा है । हालांकि नए डिजिटल बैंकिंग पर प्रतिबंध अभी भी बना हुआ है ।

प्रौद्योगिकी के बार-बार बंद होने की घटनाओं के बाद पिछले दिसंबर में आरबीआई ने प्रतिबंध लगाया था जबकि क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध हटा दिया गया है । डिजिटल स्तर पर नए लॉन्च पर प्रतिबंध बना हुआ है।
 

Web Title: hdfc bank alert these services will not be available on net banking moblie app for 18 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे