भड़के सीएम कुमारस्वामी, क्या हम आपको कार्टून कैरेक्टर जैसे दिखते हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2019 01:48 PM2019-05-20T13:48:13+5:302019-05-20T13:48:13+5:30

मैसूर में रविवार को सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'नेताओं के बारे में आप क्या सोचते हैं? आपको क्या लगता है बड़ी आसानी से आप हमारा मज़ाक उड़ा जा सकते हैं? आपको किसने ये अधिकार दिया है कि आप हमारा मज़ाक उड़ा सकते हैं। आपको क्या लगता है, क्या हम बेरोज़गार हैं? क्या हम कार्टून कैरेक्टर की तरह दिखते हैं।'

HD Kumaraswamy: Whom are you (media) trying to help by misusing our name. I'm thinking of bringing in a law. What have you thought of us politicians? You think we're jobless. | भड़के सीएम कुमारस्वामी, क्या हम आपको कार्टून कैरेक्टर जैसे दिखते हैं

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि यह गठबंधन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुभेच्छाओं के साथ आगे बढ़ता रहेगा।

Highlightsकर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस बात से बेहद नाराज हैं कि न्यूज़ चैनल पर कथित रूप से उनका मज़ाक उड़ाया जा रहा है। एचडी कुमारस्वामी ने ये भी कहा कि ऐसी हरकतों को रोकने के लिए कानून लाने की जरूरत है।

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी मीडिया जगत से काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतों को रोकने के लिए कानून लाने की जरूरत है। 

सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि इस बात पर भी नाराज़गी जताई कि मीडिया बार-बार उनकी सरकार गिराने की बात कर रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस बात से बेहद नाराज हैं कि न्यूज़ चैनल पर कथित रूप से उनका मज़ाक उड़ाया जा रहा है। 

उनका कहना है कि मीडिया ने नेताओं की अमहमियत बिल्कुल कम कर दी है और कॉमेडी शो में उनका मजाक उड़ाया जाता है। मैसूर में रविवार को सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'नेताओं के बारे में आप क्या सोचते हैं? आपको क्या लगता है बड़ी आसानी से आप हमारा मज़ाक उड़ा जा सकते हैं?

आपको किसने ये अधिकार दिया है कि आप हमारा मज़ाक उड़ा सकते हैं। आपको क्या लगता है, क्या हम बेरोज़गार हैं? क्या हम कार्टून कैरेक्टर की तरह दिखते हैं।' एचडी कुमारस्वामी ने ये भी कहा कि ऐसी हरकतों को रोकने के लिए कानून लाने की जरूरत है। उन्होंने इस बात पर भी नाराज़गी जताई कि मीडिया बार-बार उनकी सरकार गिराने की बात कर रही है। 



 

उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार 23 मई को लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद गिरने वाली नहीं है। हमलोगों ने मीडिया के दम पर सरकार नहीं बनाई है। बल्कि साढ़े छह करोड़ लोगों ने हमें सत्ता दी है।' कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत से कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएगी।

 एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि यह गठबंधन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुभेच्छाओं के साथ आगे बढ़ता रहेगा।

Web Title: HD Kumaraswamy: Whom are you (media) trying to help by misusing our name. I'm thinking of bringing in a law. What have you thought of us politicians? You think we're jobless.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे