कर्नाटकः कैबिनेट प्लान के लिए राहुल-सोनिया से मिले कुमारस्वामी, शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिया निमंत्रण

By स्वाति सिंह | Published: May 21, 2018 08:51 PM2018-05-21T20:51:00+5:302018-05-21T20:51:00+5:30

एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सांसद सोनिया गांधी से मुलाकात की।

HD Kumaraswamy, Karnataka, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, oath ceremony | कर्नाटकः कैबिनेट प्लान के लिए राहुल-सोनिया से मिले कुमारस्वामी, शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिया निमंत्रण

कर्नाटकः कैबिनेट प्लान के लिए राहुल-सोनिया से मिले कुमारस्वामी, शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिया निमंत्रण

नई दिल्ली, 21 मई: कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी सोमवार को मीडिया से कहा 'मैं गांधी परिवार को सम्मान जताना चाहता था। इसलिए मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली आया हूं। उन्होंने कहा 'मैंने दोनों ( राहुल-सोनिया ) से शपथ समारोह में शामिल होने की गुजारिश की। जिसके लिए दोनों राजी हो गए हैं।''


ये भी पढ़ें: दिल्ली में कुमारस्वामी ने की सोनिया-राहुल से मुलाकात, बुधवार को लेंगे शपथ

इसके बाद जब कुमारस्वामी से डिप्टी सीएम पद के दावेदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'राहुल जी ने आगे की कार्यवाही को साफ़ कर दिया है। उन्होंने सभी मामलों पर चर्चा करने के लिए राज्य के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल को अनुमति दी है। स्थानीय नेता और वह कल बैठक करके मामले के बारे सोच-विचार करेंगे। 


वहीं राहुल गांधी ने भी मुलाकात को लेकर ट्वीट किया। राहुल ने लिखा 'मेरी एचडी कुमारस्वामी से सोमवार शाम को बेहद जोशीली मुलाकात रही। इस दौरान हमने कर्नाटक के राजनीति और आपसी हित के मामलों पर चर्चा की है। उन्होंने आगे लिखा 'मैं बुधवार को बेंगलुरु में उनके शपथ समारोह में हिस्सा लूंगा।''


 

ये भी पढ़ें: हम पर हॉर्स-ट्रेडिंग का आरोप लगाते हैं, कांग्रेस ने पूरा अस्तबल बेच खाया हैः अमित शाह

समाचार एजेंसी एएनआई की माने तो कुमारस्वामी के शपथ समारोह में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी शामिल होंगे। इसके साथ ही कहा जा रहा ही कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी कुमारस्वामी के शपथ समारोह में शामिल हो सकते हैं। केजरीवाल को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने आमंत्रित किया है।


ये भी पढ़ें: लोक सभा चुनाव 2019 से पहले अगर राहुल ने किया जेडीएस से ब्रेकअप तो इन 3 वजहों से पड़ेगा पछताना

गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सांसद सोनिया गांधी से मुलाकात की। सोनिया-राहुल से मिलने से पहले कुमारस्वामी ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से फोन के जरिए बात की। बता दें कि कुमारस्वामी बुधवार (23 मई) को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।



 

Web Title: HD Kumaraswamy, Karnataka, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, oath ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे