HBSE HSE Results 2018: कुछ ही देर में आ जाएंगे हरियाणा बोर्ड 12वीं/HSE के नतीजे, bseh.org.in पर करें चेक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 18, 2018 03:08 PM2018-05-18T15:08:49+5:302018-05-18T15:16:49+5:30

Haryana Board 12th Results 2018: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) बोर्ड की 12वीं कक्षा की इंतजार की घड़ियां जल्द ही समाप्त होने वाली है। छात्र अपने रिजल्ट (HBSE 12th Result 2018) आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर आसानी से देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि रिजल्ट 3 बजे के बाद किसी भी वक्त जारी कर सकता है।

HBSE HSE Results 2018: bseh.org.in, HBSE HSE Result, HBSE 12th Result coming soon | HBSE HSE Results 2018: कुछ ही देर में आ जाएंगे हरियाणा बोर्ड 12वीं/HSE के नतीजे, bseh.org.in पर करें चेक

HBSE HSE Results 2018

नई दिल्ली, 18 मईः हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) बोर्ड की 12वीं कक्षा की इंतजार की घड़ियां जल्द ही समाप्त होने वाली है। ताजा खबरों के मुताबिक हरियाणा बोर्ड जल्द ही 12वीं/HSE (HBSE HSE Result 2018) के रिजल्ट (HBSE 12th XII Result 2018) जारी करने वाला है। यह रिजल्ट हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in  पर जाकर चेक कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि आज लगभग 3 बजे बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे (Haryana Board HSE Result) घोषित कर सकता है।  

वहीं, हरियाणा बोर्ड 10वीं (Haryana Board class 10th Results 2018) के छात्रों को नतीजों का इंतजार करना पड़ेगा। खबर के मुताबिक  HBSE के 10वीं के नतीजे 21 मई को जारी किए जा सकते हैं। छात्र HBSE बोर्ड  की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in लॉगइन कर अपने नतीजे आसानी से देख सकते हैं। छात्र दूसरे अन्य वेबसाइट examresults.net या indiaresults.com पर जाकर भी वे अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। 

ऐसे कराएं गए थे बोर्ड एग्जाम  ()

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं /SSE (Haryana Board Class 10th Results 2018)) और 12वीं/HSE (Haryana Board Class 12th Results 2018) के परिक्षाओं का आयोजन समान्यत: मार्च से अप्रैल महीन में करता है। इस साल (2018) में  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं /SSE (Secondary School Examination) का एग्जाम 8 मार्च से शुरू कराया था जो 31 मार्च तक चला। इस साल 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) में लगभग 3 से 4 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी।  वहीं इसी साल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं/HSE ( Senior Secondary Certificate Examination)  में लगभग 2 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी।

इन स्टेप्स से देखें  हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) 12वीं के रिजल्ट 

1. स्टूडेंस हरियाणा बोर्ड HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट  bseh.org.in पर जाएं। 
2. यहां  रिजल्ट (Haryana Board 12th Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 
3. पूछे गए डिटेल्स जैसे- रोल नंबर और नाम भरें। 
4.  कुछ देर इंतजार करे लें इसके बाद रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख लें।

जानिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के बारे में - 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) और 12वीं/SSCE (सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) के परिक्षाओं का आयोजन समान्यत: मार्च के महीन में आयोजित करता है। इस साल (2018) में  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) का एग्जाम 8 मार्च से शुरू कराया था जो 31 मार्च तक चला। इस साल 10वीं /SSE (सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन) में लगभग 3 से 4 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी।  वहीं इसी साल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं/SSCE (सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन)  में लगभग 2 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी, जिन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। खबरों के मुताबिक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व बोर्ड सचिव धीरेंद्र ने बताया कि इस बार परीक्षाओं की गरिमा व विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों मे सख्त व्यवस्था की गई थी, ताकि नकल कर रहे छात्र-छात्राओं पर नकेल कस सके। 

 

English summary :
HBSE 12th Result 2018: Haryana board 12th result 2018 (स्कूल एजुकेशन बोर्ड हरियाणा) is expected to announce today at 3 pm at their official website ww.bseh.org.in. Students who all are waiting for their HBSE Result 2018 / Haryana Board 12th Result 2018 can have a sign of relief soon as they will be able to check their Madhya Pradesh Board Bhopal Result soon.


Web Title: HBSE HSE Results 2018: bseh.org.in, HBSE HSE Result, HBSE 12th Result coming soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे