हाथरस मामला: 'शर्मनाक सच, कई भारतीय दलितों, मुस्लिमों और आदिवासियों को इंसान नहीं समझते', CM योगी को फिर राहुल गांधी ने घेरा

By विनीत कुमार | Published: October 11, 2020 11:24 AM2020-10-11T11:24:43+5:302020-10-11T11:24:43+5:30

राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी सरकार और पुलिस कह रही है कि किसी के साथ रेप नहीं हुआ। राहुल ने साथ ही कहा कि कई भारतीयों के लिए वह कुछ नहीं थी।

Hathras case Rahul Gandhi attacks CM Yogi says shameful truth many Indians dont consider Dalits, Muslims human | हाथरस मामला: 'शर्मनाक सच, कई भारतीय दलितों, मुस्लिमों और आदिवासियों को इंसान नहीं समझते', CM योगी को फिर राहुल गांधी ने घेरा

हाथरस मामले पर राहुल गांधी लगातार यूपी सरकार पर हमलावर हैं (फाइल फोटो)

Highlightsहाथरस मामले पर राहुल गांधी ने फिर योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना कीराहुल ने ट्वीट कर कहा कि ये शर्मनाक सच्चाई है कि कई भारतीय दलित, मुस्लिम और आदिवासियों को इंसान नहीं समझते

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि ये शर्मनाक सच्चाई है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है। राहुल गांधी पिछले हफ्ते हाथरस भी गए था जहां उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी।

राहुल गांधी ने रविवार सुबह ट्वीट किया, 'शर्मनाक सच्चाई ये है कि कई भारतीय दलित, मुस्लिम और आदिवासियों को इंसान नहीं समझते हैं। मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस कह रही है कि किसी के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ और कई दूसरे भारतीयों के लिए वह कोई नहीं थी।' राहुल ने इस ट्वीट के साथ एक वेबसाइट का लिंक भी साझा किया।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस की घटना को लेकर यूपी सरकार पर शुरू से ही आक्रामक रहे हैं। पीडि़ता के साथ कथित तौर पर बलात्कार की घटना 14 सितंबर को हुई। हालांकि, अब इस मामले में कई नए मोड़ आ गए हैं और यूपी पुलिस के अनुसार दुष्कर्म की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में नहीं हुई है।

बहरहाल, घटना के बाद गंभीर अवस्था में 19 साल की पीड़िता को अलीगढ़ में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। यूपी सरकार की आलोचना इस पूरे मामले में उसकी भूमिका को लेकर भी हो रही है।

पीड़िता का शव आधी रात में आनन-फानन में जलाया गया, इसे लेकर भी यूपी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। यूपी सरकार की अनुशंसा पर इस मामले की जांच को अब सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है। वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी पूरे मामले का संज्ञान लिया है जिस पर सोमवार को अहम सुनवाई होनी है। प्रियंका गांधी ने इस मामले में हाथरस डीएम को हटाने और इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की थी।

Web Title: Hathras case Rahul Gandhi attacks CM Yogi says shameful truth many Indians dont consider Dalits, Muslims human

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे