Hathras Case Latest Update: हाईकोर्ट में बहस जारी, पीड़ित परिवार के पांच लोग व जिले के डीएम-एसपी मौजूद

By गुणातीत ओझा | Published: October 12, 2020 03:56 PM2020-10-12T15:56:14+5:302020-10-12T15:56:14+5:30

यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुई बर्बरता और हत्या के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई चल रही है।

hathras case live updates hearing of case in lucknow bench of allahabad high court | Hathras Case Latest Update: हाईकोर्ट में बहस जारी, पीड़ित परिवार के पांच लोग व जिले के डीएम-एसपी मौजूद

हाथरस केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई चल रही है।

Highlightsहाथरस केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई चल रही है।पीड़ित परिवार के साथ तमाम आला अधिकारी मौजूद।

Hathras Case: यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुई बर्बरता और हत्या के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई चल रही है। मामले की सुनवाई जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस राजन रॉय के समक्ष जारी है। सुनवाई में पीड़ित परिवार और प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और मामले में तलब किए गए अधिकारी कोर्ट में दलील दे रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। हाईकोर्ट परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पीड़ित परिवार को सुरक्षा घेरे में गेट नंबर  4 व 5 से परिसर के अंदर ले जाया गया।

यूपी सरकार का पक्ष अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही रख रहे हैं जबकि सीमा कुशवाहा पीड़ित पक्ष की वकील हैं। कोर्ट में पीड़ित परिवार के पांच सदस्य, प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व हाथरस के जिलाधिकारी- पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं।

इससे पहले मामले में सीबीआई ने रविवार को एक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई की गाजियाबाद शाखा ने पीड़िता के भाई की ओर से हाथरस के चंदपा में दर्ज एफआईआर के ही आधार पर जांच शुरू की है।

Web Title: hathras case live updates hearing of case in lucknow bench of allahabad high court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे