हरियाणा ने दवाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

By भाषा | Published: May 8, 2021 07:19 PM2021-05-08T19:19:26+5:302021-05-08T19:19:26+5:30

Haryana sets up control room to stop black marketing of medicines | हरियाणा ने दवाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

हरियाणा ने दवाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

चंडीगढ़, आठ मई हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि एंबुलेंस संचालकों के ‘मनमाने शुल्क’ पर अंकुश लगाने और दवाइयों की ‘कालाबाजारी’ रोकने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि इस संदर्भ में अबतक 45 लोग गिरफ्तार किये गये हैं।

राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री विज ने कह कि इन दिनों एंबुलेंस संचालकों द्वारा मनमाने शुल्क वसूलने के मामले बहुत बढ़ गये हैं जिस कारण से सरकार उसपर कड़ी नजर रख रही है।

उन्होंने कहा कि दवाइयों की कालाबाजारी एवं एंबुलेंस के अधिक शुल्क वसूलने के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं इस संबंध में कोई भी व्यक्ति नियंत्रण कक्ष से संपर्क करके शिकायत दर्ज करा सकता है।

मंत्री ने कोरोना वायरस के मरीजों की जान बचाने के वास्ते रात-दिन काम करने के लिए डॉक्टरों, नर्सों, अर्धचिकित्साकर्मियों, सरकारी कर्मचारियों और अन्य अग्रिम मोर्चा के कर्मियों को धन्यवाद दिया और आशा जतायी कि राज्य उनके अथक प्रयासों से इस महामारी से उबरकर बाहर आएगा।

विज ने कहा कि कोरोना वायरस देश में राजनीतिक मुद्दा बन गया है और लोगों का उत्साह बढ़ाने के बजाय कांग्रेस कोरोना वायरस के विरूद्ध लड़ाई में उनका मनोबल गिरा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इससे न केवल मरीजों का बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों का भी मनोबल प्रभावित हो रहा है।’’

मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के बारे में शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana sets up control room to stop black marketing of medicines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे