हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं का परिणाम घोषित, सभी विद्यार्थी पास

By भाषा | Updated: July 26, 2021 18:36 IST2021-07-26T18:36:54+5:302021-07-26T18:36:54+5:30

Haryana School Education Board's 12th result declared, all students pass | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं का परिणाम घोषित, सभी विद्यार्थी पास

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं का परिणाम घोषित, सभी विद्यार्थी पास

भिवानी (हरियाणा) , 26 जुलाई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया जो शत-प्रतिशत रहा।

इस परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष प्रो डॉ. जगबीर सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उच्च माध्यमिक (नियमित) परीक्षा के कुल 2,27,585 परीक्षार्थियों में से 2,21,263 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिनमें 1,14,416 छात्र एवं 1,06,847 छात्राएं शामिल हैं। उनके अनुसार, प्राइवेट परीक्षा देने वाले कुल 5,605 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें 3,893 छात्र एवं 1,782 छात्राएं शामिल हैं। न कोई परीक्षार्थी अनुतीर्ण हुआ और न ही किसी को पूरक आया है।

इस अवसर पर बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव और सचिव राजीव प्रसाद भी उपस्थित रहे। अध्यक्ष ने बताया कि यह परीक्षा अप्रैल में आयोजित होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार ये परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी (नियमित) परीक्षार्थियों का परिणाम के लिए 30-10-60 का फार्मूला निर्धारित किया गया है, जिसमें 30 प्रतिशत अंक 10वीं कक्षा के, 10 प्रतिशत अंक 11वीं कक्षा के तथा 60 प्रतिशत अंक विद्यालयों द्वारा दिए जाने वाले आन्तरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर परिणाम तैयार किया गया है। पूरक परीक्षार्थियों का परिणाम, उन्हें प्राप्त अन्य उत्तीर्ण विषयों के अंकों का औसत निकालते हुए, पूरक के अंक मानकर घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम में कोई गलती ना हो, इसलिए विद्यालयों द्वारा अपलोड किए गए अंकों को जिलावार दो-दो बार जांच कर, निर्धारित फार्मूले के अनुसार परिणाम तैयार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana School Education Board's 12th result declared, all students pass

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे