Haryana Rajya Sabha polls: हरियाणा में दो सीट और तीन प्रत्याशी, कांग्रेस विधायक छत्तीसगढ़ में और बीजेपी MLA पहुंचे चंडीगढ़ रिसॉर्ट, जानें क्या है गणित

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 8, 2022 09:34 PM2022-06-08T21:34:31+5:302022-06-08T21:36:36+5:30

Haryana Rajya Sabha polls: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई ने बुधवार को अपने सभी विधायकों को चंडीगढ़ के निकट एक रिसॉर्ट में पहुंचने को कहा ताकि उन्हें 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा सके।

Haryana Rajya Sabha polls 2022 Two seats three candidate Congress MLA in Chhattisgarh and BJP MLA reached Chandigarh resort | Haryana Rajya Sabha polls: हरियाणा में दो सीट और तीन प्रत्याशी, कांग्रेस विधायक छत्तीसगढ़ में और बीजेपी MLA पहुंचे चंडीगढ़ रिसॉर्ट, जानें क्या है गणित

कांग्रेस के विधायक छत्तीसगढ़ में हैं और बीजेपी विधायक को चंडीगढ़ के निकट एक रिसॉर्ट में पहुंचने का कहा गया है।  (file photo)

Highlightsराजस्थान के बाद हरियाणा के विधायकों को प्रशिक्षण के लिए एक जगह इकट्ठा होने को कहा है।हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों के लिए दस जून को चुनाव है।हरियाणा में भाजपा ने कृष्ण पंवार को मैदान में उतारा है।

Haryana Rajya Sabha polls: राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक के बाद हरियाणा राज्यसभा चुनाव काफी रोचक हो गया है। राजस्थान में 4 सीट पर 5 प्रत्याशी, महाराष्ट्र में 6 सीट पर 7, हरियाणा में 2 सीट पर तीन और कर्नाटक में मुकाबला कांटे का हो गया है। आयोग के अनुसार मतदान 10 जून को है। 

हरियाणा में भाजपा ने कृष्ण पंवार को मैदान में उतारा है, जबकि पार्टी ने चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को समर्थन दिया है। वहीं, कांग्रेस ने अजय माकन को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के विधायक छत्तीसगढ़ में हैं और बीजेपी विधायक को चंडीगढ़ के निकट एक रिसॉर्ट में पहुंचने का कहा गया है। 

सत्तारूढ़ भाजपा-जेजेपी गठबंधन अपने 40 विधायकों के बलबूते एक सीट जीतने वाला है। विधानसभा में कांग्रेस के 31 विधायक है जो दूसरी सीट जीतने के लिए पर्याप्त वोट हैं। लेकिन कांग्रेस ने अन्य दल द्वारा लालच देकर उनके विधायकों के पाला-बदलवाने के भय से उन्हें रायपुर के एक होटल में पहुंचा दिया है।

भाजपा ने भी अपने विधायकों को चंडीगढ़ के एक रिसोर्ट में ठहरा रखा है। विधानसभा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने कहा, ‘‘ कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव में 31 वोट मिलेंगे।’’ कार्तिकेय शर्मा पूर्व कांग्रेस नेता विनोद शर्मा के बेटे हैं। विनोद शर्मा ने बाद में जन चेतना पार्टी बना ली थी।

कार्तिकेय शर्मा के ससुर कुलदीप शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हैं। इस राज्य सभा चुनाव को हुड्डा की प्रतिष्ठा से जोड़ा जा रहा है क्योंकि पार्टी द्वारा उनके समर्थक उदय भान को कुमारी सैलजा के स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद यह उनकी पहली चुनौती होगी।

भाजपा की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओ पी धनखड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हरियाणा के सभी भाजपा विधायकों को बुधवार शाम तक चंडीगढ़ पहुंचने को कहा गया है ताकि उनके लिए राज्यसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा सके।’’ यह प्रशिक्षण सत्र चंडीगढ़ के पास सुखविलास रिसॉर्ट में होगा। 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी के पास हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी अजय माकन की जीत सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या (बल) है। मीडिया कारोबारी कार्तिकेय शर्मा द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने के बाद राज्यसभा चुनाव में मुकाबला रोचक हो जाने के बीच हुड्डा ने कहा, ‘‘ हमारे पास पर्याप्त संख्या है और हमारा प्रत्याशी आसानी से जीतेगा।’’ कार्तिकेय शर्मा को सत्तारूढ़ भाजपा-जेजेपी गठबंधन एवं अधिकतर निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Haryana Rajya Sabha polls 2022 Two seats three candidate Congress MLA in Chhattisgarh and BJP MLA reached Chandigarh resort

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे