Haryana Rajya Sabha elections: अजय माकन हारे, कांग्रेस ने कहा- भाजपा समर्थित मीडिया बैरन से मिली शिकस्त

By मनाली रस्तोगी | Published: June 11, 2022 07:12 AM2022-06-11T07:12:19+5:302022-06-11T07:13:53+5:30

कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि भाजपा और उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी के समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले मीडिया बैरन कार्तिकेय शर्मा ने माकन की जगह जीत हासिल की.

Haryana Rajya Sabha elections Congress Says Ajay Maken Lost To BJP-Backed Media Baron | Haryana Rajya Sabha elections: अजय माकन हारे, कांग्रेस ने कहा- भाजपा समर्थित मीडिया बैरन से मिली शिकस्त

Haryana Rajya Sabha elections: अजय माकन हारे, कांग्रेस ने कहा- भाजपा समर्थित मीडिया बैरन से मिली शिकस्त

Highlightsभारतीय जनता पार्टी के कृष्णलाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा चुनाव जीत गए.हरियाणा में दूसरी सीट भाजपा के कृष्ण लाल पंवार ने जीती है.

चंडीगढ़: कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए अपने उम्मीदवार अजय माकन को जीता हुआ घोषित कर दिया. हालांकि, इसके कुछ समय बाद पार्टी द्वारा ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया. दरअसल, माकन चुनाव हार गए हैं. मालूम हो, कांग्रेस द्वारा ट्वीट किया गया था की पार्टी हरियाणा से राज्यसभा चुनाव जीत गई है, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा पुनर्गणना बुलाए जाने के कुछ मिनट बाद पार्टी ने ट्वीट को हटा दिया.

भारतीय जनता पार्टी के कृष्णलाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा चुनाव जीत गए. वहीं, कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने संवाददाताओं से कहा कि एक मिसकम्यूनिकोशन था क्योंकि पहले अजय माकन को 30 वोट मिले थे. मगर एक वोट रद्द कर दिया गया था. बत्रा ने कहा कि भाजपा और उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी के समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले मीडिया बैरन कार्तिकेय शर्मा ने माकन की जगह जीत हासिल की. हरियाणा में दूसरी सीट भाजपा के कृष्ण लाल पंवार ने जीती है.

पंवार को 31, शर्मा को 28 और माकन को 29 वोट मिले. हालांकि, मीडिया बैरन को विजेता घोषित करने में कुछ गणित चला गया है. 90 विधायकों में से एक निर्दलीय ने भाग नहीं लिया और एक वोट खारिज कर दिया, जिससे 88 वोट वैध हो गए. यानी हर उम्मीदवार को जीतने के लिए 29.34 वोट चाहिए. पंवार को 1.66 वोट भाजपा समर्थित शर्मा यानी 31-29.34 को मिले. मीडिया बैरन भी पंवार की दूसरी वरीयता के उम्मीदवार थे. तो शर्मा 29.66 मतों यानी 28 + 1.66 से जीते. माकन 29 पर बने रहे.

चुनाव आयोग को हरियाणा में भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने अपने संदेश में आरोप लगाया था कि कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा ने अनधिकृत व्यक्तियों को अपने मतपत्रों को दिखाया और प्रकरण कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, चुनाव आयोग ने शनिवार को सुबह 1 बजे (आठ घंटे की देरी से) वोटों की गिनती शुरू की, जब दोनों दलों ने वोट डालने में विधायकों द्वारा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया. मतगणना में कम से कम आठ घंटे की देरी हुई, जबकि यह शुक्रवार को शाम 5 बजे शुरू होना चाहिए था. 

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भी संपर्क किया और भाजपा पर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को विफल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और परिणामों की तत्काल घोषणा की मांग की.

Web Title: Haryana Rajya Sabha elections Congress Says Ajay Maken Lost To BJP-Backed Media Baron

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे