कोरोना लॉकडाउन पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा- 'दिल से बता रहा हूं...डर लगता है', जानें नेता ने क्यों दिया ऐसा बयान

By पल्लवी कुमारी | Published: May 5, 2020 09:00 AM2020-05-05T09:00:56+5:302020-05-05T09:00:56+5:30

हरियाणा में कोरोना वायरस के 517 मामले सामने आए हैं और छह की मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड-19 से 254 लोग ठीक हो चुके हैं।

Haryana minister Anil Vij says he fears on covid-19 lockdown relaxations | कोरोना लॉकडाउन पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा- 'दिल से बता रहा हूं...डर लगता है', जानें नेता ने क्यों दिया ऐसा बयान

Haryana minister Anil Vij (File Photo)

Highlightsलॉकडाउन के तीसरे चरण में हरियाणा सरकार ने फिलहाल शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय नहीं लिया है। लॉकडाउन को तीसरे चरण में 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

नई दिल्ली: लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार की ओर से राज्यों में छूट दी गई है।  प्रदेश में दी जाने वाली ढील से हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज काफी डर हुए हैं। अनिल विज ने कहा, 'लॉकडाउन में जिस तरह से छूट दी जा रही है, दिल से बता रहा हूं... डर लगता है।' अनिल विज ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में दी जाने वाली ढील से उन्हे कोरोना के फैलने का खतरा और ज्यादा लग रहा है। लॉकडाउन को तीसरे चरण में 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।  

अनिल विज ने कहा, एक और तो हम दिल्ली बार्डर सील कर रहे हैं। दूसरी तरफ, प्रदेश में संक्रमण की संख्या अचानक बढ़ रही है और ऐसे में सीएम साहब (मनोहर लाल खट्टर) ने केंद्र सरकार से बातचीत के बाद ही बाजार खोलने का फैसला लिया है। मैं उनके इस फैसले पर सवाल नहीं कर रहा हूं लेकिन मुझे अपने स्तर पर काफी डर लग रहा है। 

अनिल विज ने कहा, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की आदत नहीं पड़ी है

अनिल विज ने कहा, लोगों को अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग की आदत नहीं लगी है और ना ही मास्क की। बाकी लोग अपने दिमाग से बात करते हैं लेकिन मैं आपको दिल से बता रहा हूं कि मुझे ये सब देखरकर डर लगता है। 

अनिल विज ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जान भी, जहान भी। दोनों आवश्यक हैं। हमें अपने लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, लेकिन साथ ही साथ आर्थिक गतिविधियों को चलाना भी महत्वपूर्ण है। इसीलिए अगर हम नियमों को तोड़ते हैं और निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो परिणाम विनाशकारी होंगे।

हरियाणा में 4 मई को खोले गए बाजार, प्रशासन के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की चुनौती

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण में हरियाणा सरकार द्वारा पाबंदियों में रियायत दिए जाने के बाद सोमवार (4 मई) को बड़ी संख्या में लोग बाजारों में नजर आए और प्रशासन के सामने सामाजिक दूरी बनाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार, संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर आरेंज और ग्रीन जोन में आने वाले इलाकों की दुकानों को दिन में खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि राज्य सरकार ने अभी तक राज्य में शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय नहीं लिया है। अधिकारियों के अनुसार ,सरकार ने उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे इस बात पर फैसला लें कि भीड़ से बचने के लिए सम-विषम आधार पर या एक दिन छोड़कर दुकानें खुलने की इजाजत दी जाए।   

Web Title: Haryana minister Anil Vij says he fears on covid-19 lockdown relaxations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे