हरियाणा के राज्यपाल ने राज्य के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों पर जोर दिया

By भाषा | Updated: September 11, 2021 22:38 IST2021-09-11T22:38:13+5:302021-09-11T22:38:13+5:30

Haryana Governor stresses on opportunities for education, health and employment for the development of the state | हरियाणा के राज्यपाल ने राज्य के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों पर जोर दिया

हरियाणा के राज्यपाल ने राज्य के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों पर जोर दिया

चंडीगढ़, 11 सितंबर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को कहा कि राज्य के और अधिक विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार के अवसर सृजित करने तथा कौशल विकास पर जोर होना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा एक प्रगतिशील तथा संसाधन संपन्न राज्य है और देश के अन्य राज्यों की तुलना में कई पहलुओं में आगे है।

केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन पर दत्तात्रेय ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान संवाद होता है और केंद्र सरकार संवाद के लिए तैयार है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार राज्य की खेल नीति की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलंपिक में राज्य को देश तथा दुनिया में नयी पहचान दिलाई है।

उन्होंने कहा कि राज्य में 2025 तक नयी शिक्षा नीति लागू की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Governor stresses on opportunities for education, health and employment for the development of the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे