गुलाम नबी आजाद ने हरियाणा में तंवर की चुनाव प्रबंध समिति को ‘अमान्य’ घोषित किया

By भाषा | Published: July 8, 2019 12:05 AM2019-07-08T00:05:27+5:302019-07-08T00:05:27+5:30

आजाद ने कहा- तंवर द्वारा गठित हरियाणा चुनाव समिति ‘‘अमान्य’’ है और इसके लिए एआईसीसी की इजाजत नहीं ली गई थी।

Haryana : ghulam nabi azad declared tanwars election managing committee invalid | गुलाम नबी आजाद ने हरियाणा में तंवर की चुनाव प्रबंध समिति को ‘अमान्य’ घोषित किया

गुलाम नबी आजाद ने हरियाणा में तंवर की चुनाव प्रबंध समिति को ‘अमान्य’ घोषित किया

हरियाणा के लिए कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा गठित चुनाव प्रबंध समिति को रविवार को ‘‘अमान्य’’ घोषित कर दिया। तंवर ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को चुनाव प्रबंध समिति गठित की थी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी सहित राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को समिति की पहली बैठक में आठ जुलाई को शरीक होने को कहा था। आजाद ने कहा कि सिर्फ अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के पास ही चुनाव से संबद्ध समितियां गठित करने की शक्तियां हैं और प्रदेशों के कांग्रेस प्रमुख खुद से ऐसा नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि तंवर द्वारा गठित हरियाणा चुनाव समिति ‘‘अमान्य’’ है और इसके लिए एआईसीसी की इजाजत नहीं ली गई थी। कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बावजूद तंवर ने हरियाणा कांग्रेस प्रमुख के पद पर बने रहने का फैसला लिया। वहीं, हरियाणा कांग्रेस के कई नेता लंबे समय से तंवर के इस्तीफे की मांग रहे हैं।

Web Title: Haryana : ghulam nabi azad declared tanwars election managing committee invalid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे