हरियाणा: टोल मुक्त कर किसानों ने टोल प्लाजा पर किया धरना-प्रदर्शन
By भाषा | Updated: December 12, 2020 18:19 IST2020-12-12T18:19:03+5:302020-12-12T18:19:03+5:30

हरियाणा: टोल मुक्त कर किसानों ने टोल प्लाजा पर किया धरना-प्रदर्शन
भिवानी/जींद, 12 दिसंबर हरियाणा के भिवानी और जींद जिलों में शनिवार को प्रदर्शनकारी किसानों ने विभिन्न टोल-प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों ने शनिवार सुबह से लेकर अपराह्न करीब तीन बजे तक प्लाजा को टोल मुक्त कर दिया।
किसानों के धरना-प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल के साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
जींद के बद्दोवाल व खटकड़ टोल प्लाजा पर सुबह सात बजे ही प्रदर्शनकारी पहुंच गए। यहां किसानों के पहुंचने पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने अपने कैबिन खाली कर दिए और टोल मुक्त कर दिए गए। किसान यूनियनों ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को टोल प्लाजा पर धरना दिया जा रहा है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार रामचरण शर्मा धरना-प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे। उचाना के एसडीएम डॉ. राजेश कोथ और डीएसपी जितेंद्र सिंह भी पूरे दिन किसानों के इस धरने पर नजर बनाए रहे।
सर्वजातीय खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला और किसान नेता फूल सिंह श्योकंद ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने फैसला लिया था कि 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक देश के टोल मुक्त किए जाएंगे।
वहीं, भिवानी में भी किसान व अन्य संगठनों ने चरखी-दादरी रोड पर कितलाना टोल को फ्री करवाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन को भी जारी रखा जाएगा।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएसपी वीरेंद्र सिंह व उप जिलाधिकारी महेश कुमार मौके पर मौजूद रहे।
वीरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हैं और किसानों की मांग पर टोल के प्रबंधन ने स्वयं ही टोल को निशुल्क किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।