हरियाणाः जींद में किसानों ने जलाई नए कृषि कानूनों की प्रतियां, विधायकों-नेताओं के आवासों का घेराव किया

By भाषा | Updated: June 5, 2021 19:51 IST2021-06-05T19:51:10+5:302021-06-05T19:51:10+5:30

Haryana: Farmers burn copies of new agricultural laws in Jind, gherao the residences of MLAs and leaders | हरियाणाः जींद में किसानों ने जलाई नए कृषि कानूनों की प्रतियां, विधायकों-नेताओं के आवासों का घेराव किया

हरियाणाः जींद में किसानों ने जलाई नए कृषि कानूनों की प्रतियां, विधायकों-नेताओं के आवासों का घेराव किया

जींद (हरियाणा), पांच जून सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को किसानों ने जींद व उचाना में प्रदर्शन के दौरान विधायक व सांसद के आवास का घेराव किया और तीन नए कृषि कानूनों की प्रतियां फूंक आक्रोश जताया।

पुलिस के सुरक्षा इंतजामों के बीच किसानों ने जींद के भाजपा विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा व उचाना में संयुक्त भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह के आवास पर प्रदर्शन किया।

जींद में विधायक के आवास पर प्रदर्शन से पूर्व किसान जयंती देवी मंदिर पार्क में एकत्रित हुए और सभा की। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि पिछले साल पांच जून 2020 को केंद्र की मोदी सरकार ने कृषि अध्यादेश लागू किए थे। उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर ये अध्यादेश कानून का रूप ले चुके हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन के छह माह हो चुके हैं और 470 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं पर केंद्र सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने की किसानों की मांगों को हल करने की बजाय आंदोलन को तोडऩे की साजिशें रच रही है।

वहीं, उचाना में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे। यहां पर आवास के पास धरना देने के बाद तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां फूंकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Farmers burn copies of new agricultural laws in Jind, gherao the residences of MLAs and leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे