हरियाणाःडीजीपी ने 600 से अधिक लापता लोगों को परिवारों से मिलवाने वाले एएसआई की तारीफ की

By भाषा | Updated: November 30, 2021 15:30 IST2021-11-30T15:30:06+5:302021-11-30T15:30:06+5:30

Haryana: DGP praises ASI for reuniting over 600 missing people with families | हरियाणाःडीजीपी ने 600 से अधिक लापता लोगों को परिवारों से मिलवाने वाले एएसआई की तारीफ की

हरियाणाःडीजीपी ने 600 से अधिक लापता लोगों को परिवारों से मिलवाने वाले एएसआई की तारीफ की

चंडीगढ़, 30 नवंबर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल ने पिछले पांच वर्षों में 600 से अधिक लापता लोगों को उनके परिवारों से मिलाने वाले पुलिस अधिकारी के प्रयासों और समर्पण की मंगलवार को सराहना की।

डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई में तैनात सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) राजेश कुमार ने सक्रिय पुलिसिंग का एक उदाहरण पेश किया है।

उन्होंने कहा, '' परिवार के एक लापता सदस्य को वर्षों या महीनों के बाद वापस पाने से ज्यादा खुशी क्या हो सकती है ...''

हरियाणा पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि डीजीपी ने कुमार की ''सराहनीय कार्य'' के लिए प्रशंसा की।

बयान में कहा गया है, ''एएसआई राजेश अब तक 20 राज्यों और तीन देशों की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित 600 से अधिक लापता लोगों को उनके परिवारों से मिला चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: DGP praises ASI for reuniting over 600 missing people with families

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे