हरियाणा : ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू

By भाषा | Updated: November 2, 2021 09:44 IST2021-11-02T09:44:51+5:302021-11-02T09:44:51+5:30

Haryana: Counting of votes begins for Ellenabad by-election | हरियाणा : ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू

हरियाणा : ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू

चंडीगढ़, दो नवंबर हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई।

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में जनवरी में इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव कराना पड़ा।

चौटाला, कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं जननायक जनता पार्टी (जजपा) के उम्मीदवार गोविंद कांडा सहित 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और विधायक गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा हाल में भाजपा में शामिल हुए हैं।

चौटाला के खिलाफ पिछले विधानसभा चुनाव में असफल रहे बेनीवाल हाल में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे। चौटाला ने 2000 में सिरसा जिले में रोरी विधानसभा उपचुनाव और 2010 में ऐलनाबाद से उस समय उपचुनाव जीता था, जब इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने जींद जिले में उचाना सीट को बरकरार रखने के लिए ऐलनाबाद सीट खाली कर दी थी।

ऐलनाबाद में 2010 के उपचुनाव में चौटाला ने इस सीट से जीत दर्ज की थी और 2014 के चुनाव में भी इस सीट को बरकरार रखा था। उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनावों में फिर से ऐलनाबाद से जीत हासिल की। उस समय वह सदन में पहुंचने वाले इनेलो के एकमात्र विधायक थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Counting of votes begins for Ellenabad by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे