Haryana civic polls: भाजपा ने 22, निर्दलीय ने 19 और आप के खाते में एक अध्यक्ष पद, झज्जर और कालका पर बीजेपी का कब्जा, जानें सीएम के गृह क्षेत्र करनाल का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 22, 2022 05:02 PM2022-06-22T17:02:20+5:302022-06-22T17:03:54+5:30

Haryana civic polls: हरियाणा राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़े थे।

Haryana civic polls BJP wins 22 president's seats, independents 19, AAP one BJP captures Jhajjar and Kalka CM manohar lal home area Karnal lose | Haryana civic polls: भाजपा ने 22, निर्दलीय ने 19 और आप के खाते में एक अध्यक्ष पद, झज्जर और कालका पर बीजेपी का कब्जा, जानें सीएम के गृह क्षेत्र करनाल का हाल

भाजपा को करनाल में दो पदों से हार का सामना करना पड़ा है, जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का गृह क्षेत्र है।

Highlightsकांग्रेस के कई नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे। 18 नगर परिषदों और 28 नगरपालिका समितियों के लिए रविवार को मतदान हुआ था।भाजपा को करनाल में दो पदों से हार का सामना करना पड़ा।

Haryana civic polls: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज शुरू हो गई, जहां रविवार को 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए मतदान हुआ था। भाजपा ने 22 अध्यक्ष की सीटों पर कब्जा कर लिया और, निर्दलीय ने 19 और आप के खाते में एक सीट आई है।

भाजपा को करनाल में दो पदों से हार का सामना करना पड़ा है, जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का गृह क्षेत्र है। मुख्य लड़ाई सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन और कांग्रेस के बीच है। आम आदमी पार्टी (आप) पहली बार मैदान में है।

कालका नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल लांबा जीत दर्ज की। कांग्रेस के गढ़ झज्जर में बीजेपी ने बाजी मार ली है। हरियाणा की 46 नगर निकाय इकाईयों के लिए हुए चुनाव में ज्यादातर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन को सफलता हाथ लगी है।

राज्य चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 नगर परिषदों में से अब तक 15 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। राज्य चुनाव आयोग के सचिव इंदरजीत सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अठारह में से, 15 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जबकि भिवानी, बहादुरगढ़ और पलवल परिषदों के परिणाम शीघ्र ही आने की उम्मीद है।

भाजपा ने आठ, जेजेपी ने एक, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने एक और निर्दलीयों ने पांच सीटें जीती हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि 28 नगरपालिका समितियों में से भाजपा ने 12, जेजेपी ने दो, आम आदमी पार्टी (आप) ने एक, जबकि निर्दलीय ने 13 पर जीत हासिल की है। वोटों की गिनती बुधवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतदान में 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया था।

Web Title: Haryana civic polls BJP wins 22 president's seats, independents 19, AAP one BJP captures Jhajjar and Kalka CM manohar lal home area Karnal lose

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे