Haryana civic polls: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। हरियाणा में 46 नगर निकायों के चुनाव 19 जून को कराए जाएंगे। मतगणना 22 जून को होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 30 मई को शुरू हो गई है और इसके लिए अंतिम तिथि चार जून होगी।
नामांकन पत्रों की जांच छह जून को की जाएगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख सात जून है। 19 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। एक आधिारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 46 नगर निकायों --28 नगर समितियों और 18 नगर परिषदों-- के चुनाव कराये जाएंगे।
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को आश्वस्त किया है कि प्रशासन पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए पूरी सहायता करेगा।