Haryana civic polls: हरियाणा नगर निकाय चुनाव 19 जून को, आप ने 13 प्रत्याशियों की सूची जारी की, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 1, 2022 05:12 PM2022-06-01T17:12:29+5:302022-06-01T17:13:52+5:30

Haryana civic polls: हरियाणा में 46 नगर निकायों के चुनाव 19 जून को कराए जाएंगे। मतगणना 22 जून को होगी।

Haryana civic polls 2022 Aam Aadmi Party releases list 13 candidates municipal elections on June 19 see list | Haryana civic polls: हरियाणा नगर निकाय चुनाव 19 जून को, आप ने 13 प्रत्याशियों की सूची जारी की, देखें लिस्ट

19 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

Highlightsनामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 30 मई को शुरू हो गई है।अंतिम तिथि चार जून होगी।नाम वापस लेने की अंतिम तारीख सात जून है।

Haryana civic polls: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। हरियाणा में 46 नगर निकायों के चुनाव 19 जून को कराए जाएंगे। मतगणना 22 जून को होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 30 मई को शुरू हो गई है और इसके लिए अंतिम तिथि चार जून होगी।

नामांकन पत्रों की जांच छह जून को की जाएगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख सात जून है। 19 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। एक आधिारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 46 नगर निकायों --28 नगर समितियों और 18 नगर परिषदों-- के चुनाव कराये जाएंगे।

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को आश्वस्त किया है कि प्रशासन पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए पूरी सहायता करेगा। 

Web Title: Haryana civic polls 2022 Aam Aadmi Party releases list 13 candidates municipal elections on June 19 see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे