हरियाणा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा- ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित, छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं

By भाषा | Published: October 21, 2019 06:01 AM2019-10-21T06:01:57+5:302019-10-21T06:01:57+5:30

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में असांध सीट से भाजपा प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क कथित रूप से लोगों से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘‘बटन जो मर्जी दबा लो, वोट भाजपा को ही जाएगा।

Haryana Chief Electoral Officer said EVMs completely safe, no scope for tampering | हरियाणा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा- ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित, छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं

हरियाणा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा- ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित, छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं

Highlightsभाजपा उम्मीदवार ने ईवीएम को लेकर विवादित टिप्पणियां की थीं। विर्क ने दावा किया कि उन्होंने कभी भी ईवीएम के बारे में कुछ नहीं कहा और वीडियो नकली है।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनसे छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने एक भाजपा उम्मीदवार का कथित वीडियो सामने आने के कुछ ही घंटों बाद यह बात कही जिसमें विधायक ने ईवीएम को लेकर विवादित टिप्पणियां की थीं।

अग्रवाल ने रविवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, "ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनसे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।" सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में असांध सीट से भाजपा प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क कथित रूप से लोगों से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘‘बटन जो मर्जी दबा लो, वोट भाजपा को ही जाएगा।’’

हालांकि, विर्क ने दावा किया कि उन्होंने कभी भी ईवीएम के बारे में कुछ नहीं कहा और वीडियो नकली है। अग्रवाल ने कहा, "लोगों को पूर्ण विश्वास होना चाहिए और बिना किसी संदेह या भय के मतदान करना चाहिए। व्यवस्था में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए ईवीएम के साथ-साथ वीवीपैट का भी उपयोग किया जा रहा है।"

Web Title: Haryana Chief Electoral Officer said EVMs completely safe, no scope for tampering

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे