हरियाणा: करनाल में राइस मिल की इमारत ढहने से बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत, 20 से अधिक घायल

By अंजली चौहान | Published: April 18, 2023 09:29 AM2023-04-18T09:29:29+5:302023-04-18T09:31:20+5:30

जानकारी के अनुसार, मजदूर अपना काम करके इमारत के भीतर ही सो जाते थे इसलिए हादसे में कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। 

Haryana Big accident due to collapse of rice mill building in Karnal 4 laborers killed more than 20 injured | हरियाणा: करनाल में राइस मिल की इमारत ढहने से बड़ा हादसा, 4 मजदूरों की मौत, 20 से अधिक घायल

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsहरियाणा के करनाल में हुआ बड़ा हादसा करनाल में राइस मिल की इमारत गिरने से मजदूर दबे मलबे में दबे चार मजदूरों की मौत

करनाल:हरियाणा के करनाल में मंगलवार की एक बड़ा हादसा होने कारण चारों-तरफ अफरा-तफरी मच गई। इलाके में स्थित तीन मंजिला राइस मिल की इमारत के अचानक ढहने के कारण इमारत में सो रहे कई मजदूर दब गए।

हादसे में कई मजदूर इमारत में ही फंस गए। ऐसे में फौरन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन राहत-बचाव का काम शुरू करवाया।

जानकारी के अनुसार, मजदूर अपना काम करके इमारत के भीतर ही सो जाते थे इसलिए हादसे में कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। 

करनाल के एसपी शशांक कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि राहत-बचाव का काम जारी है। हादसे में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है जिनके शवों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, 20 से अधिक मजदूर बुरी तरह से जख्मी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

एसपी के अनुसार, घटनास्थल पर मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और मामले में रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। 

गौरतलब है कि घटना करनाल के तरावड़ी स्थित तीन मंजिला मिल में हुई है। शिव राइस शक्ति मिल में सोए हुए कुछ मजदूर अभी भी मलबे में दबे हैं, जिन्हें निकालने का काम जारी है। जानकारी के मुताबिक, अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और इमारत का मलबा हटाने के काम किया जा रहा है। 

मजदूरों को मिलेगा मुआवजा

करनाल एसपी शशांक कुमार ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि सो रहे मजदूरों की हादसे में हुई मृत्यु बेहद दुखत है। इस घटना से प्रभावित पीड़ितों को मुआवजा दिलवाया जाएगा।

वहीं, जो लोग लापता थे उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। अन्य घायल मजदूरों की स्थिति फिलहाल सामान्य है और इलाज जारी है। 

Web Title: Haryana Big accident due to collapse of rice mill building in Karnal 4 laborers killed more than 20 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे