हरियाणा विधानसभा चुनावः बरोदा सीट से BJP उम्मीदवार रेसलर योगेश्वर दत्त ने कहा- जमीनी स्तर पर समस्याओं को करना चाहता हल

By रामदीप मिश्रा | Published: October 1, 2019 11:06 AM2019-10-01T11:06:56+5:302019-10-01T11:06:56+5:30

हरियाणा विधानसभा चुनावः हरियाणा के रहने वाले दत्त ने 2012 के ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती के 60 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। दत्त अभी हाल ही में 26 सितंबर को बीजेपी में शामिल हुए थे।

Haryana Assembly polls: I want to solve problems at the grassroots level says BJP candidate Yogeshwar Dutt, Olympic Medallist | हरियाणा विधानसभा चुनावः बरोदा सीट से BJP उम्मीदवार रेसलर योगेश्वर दत्त ने कहा- जमीनी स्तर पर समस्याओं को करना चाहता हल

Photo: ANI

Highlightsहरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बरोदा सीट से ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त को टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद योगेश्वर दत्त का कहना है कि राजनीति में शामिल होने के पीछे उनका उद्देश्य लोगों की सेवा करना है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बरोदा सीट से ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त को टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद योगेश्वर दत्त का कहना है कि राजनीति में शामिल होने के पीछे उनका उद्देश्य लोगों की सेवा करना है। दत्त अभी हाल ही में 26 सितंबर को बीजेपी में शामिल हुए थे।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार योगेश्वर दत्त ने कहा, 'राजनीति में शामिल होने के पीछे मेरा उद्देश्य लोगों की सेवा करना है। मैं जमीनी स्तर पर समस्याओं को हल करना चाहता हूं और सभी प्रकार के खेलों में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना चाहता हूं।'


हरियाणा के रहने वाले दत्त ने 2012 के ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती के 60 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। वही, बीजेपी में शामिल होने के बाद दत्त ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्ज देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले से काफी प्रभावित हैं। इसने एक नई क्रांति शुरू की है। मोदी ने दिखाया है कि राजनीति में अच्छी चीजें की जा सकती हैं। 

आपको बता दें कि दत्त को 2013 में पद्म श्री से नवाजा गया था और 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इस दौरान बीजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 75 से ज्यादा सीटें जीतने का टारगेट रखा है।

Web Title: Haryana Assembly polls: I want to solve problems at the grassroots level says BJP candidate Yogeshwar Dutt, Olympic Medallist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे