हरियाणा चुनाव: गीता फोगाट ने खोला राज, बताया कैसे दादरी से बीजेपी उम्मीदवार और छोटी बहन बबीता ने उन्हें चौंका दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 21, 2019 11:27 IST2019-10-21T11:27:02+5:302019-10-21T11:27:02+5:30

Geeta Phogat, Babita Phogat: गीता फोगाट ने दादरी में वोट डालने के बाद कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी बहन बबीता राजनीति में भी झंडे गाड़ेंगी

Haryana Assembly Polls 2019: Geeta Phogat reveals, How Babita Phogat, BJP's Dadri Candidate surprised her | हरियाणा चुनाव: गीता फोगाट ने खोला राज, बताया कैसे दादरी से बीजेपी उम्मीदवार और छोटी बहन बबीता ने उन्हें चौंका दिया

गीता फोगाट ने कहा कि बबीता फोगाट रेसलिंग की तरह राजनीति में गाड़ेंगी झंडे

Highlightsबबीता फोगाट हरियाणा चुनावों में बीजेपी के टिकट पर दादरी से लड़ रही हैं चुनावबीजेपी जाट बहुल दादरी से कभी चुनाव नहीं जीती है, 2014 में यहां से लोकदल ने हासिल की थी जीत

स्टार रेसलर और हरियाणा विधानसभा चुनावों में दादरी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं बबीता फोगाट के एक अंदाज ने उनकी बड़ी बहन गीता फोगाट को चौंका दिया है। 

हरियाणा विधानसभा चुनावों की 90 सीटों के लिए सोमवार को हो रहे मतदान में बबीता की बड़ी बहन और गीता फोगाट ने सोमवार को दादरी में वोट डालने के बाद बताया कि कैसे खामोश रहने वाली उनकी बहन ने उन्हें चौंका दिया।  

बबीता के इस अंदाज ने गीता फोगाट को हैरत में डाला

29 वर्षीय बबीता फोगाट चरखी दादरी में उस सीट से उम्मीदवार हैं, जिस पर वर्तमान में इंडियन नेशनल लोकदल का कब्जा है। बीजेपी इस जॉट बहुल इलाके में कभी नहीं जीती है, लेकिन वह 
'दंगल' गर्ल बबीता और गीता फोगाट के स्टारडम की बदौलत यहां जीत दर्ज करने की कोशिश कर रही है। 

दादरी हरियाणा विधानसभा की उन सीटों में से एक है जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली की।

गीता फोगाट ने सोमवार को वोट डालने के बाद कहा, बबीता मुझसे छोटी हैं और बहुत खामोश हैं। वह जिस तरह से लोगों से मिल रही हैं और उनको अपना संदेश दे रही हैं, इसने मुझे चौंका दिया है, क्योंकि वह बहुत शांत हैं।' 

गीता ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जिस तरह से बबीता ने रेसलिंग में झंडे गाड़े वैसे ही वह राजनीति में भी कमाल करेंगी। उन्होंने कहा, 'मेरी बहन के लिए प्यार और सम्मान है। वह राजनीति में अभी अपना नाम रोशन करेगी...उसे हर किसी से ढेर सारा प्यार मिल रहा है।'

बबीता फोगाट को दादरी सीट पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के सतपाल सांगवान और कांग्रेस के नृपेंद्र सांगवान से कड़ी टक्कर मिल  रही है। पहले बीजेपी में रहे सोमवारी सांगवान भी यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं।

सोमवीर सांगवान 2014 के विधानसभा चुनावों में इंडियन नेशनल लोकदल के राजदीप फोगाट से करीबी अंतर से हार गए थे। राजदीप बाद में जेजेपी में शामिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।

गीता फोगाट ने कहा, 'जीत और हार खेल का हिस्सा हैं। हम खिलाड़ी हैं और हम छल-प्रपंच की राजनीति नहीं जानते हैं।'

हरियाणा में बीजेपी की नजरें सत्ता में वापसी पर

हरियाणा विधानसभा चुनावों की 90 सीटों के लिए सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इन चुनावों के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। 

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनावों में 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दलों कांग्रेस, आईएनएलडी और जेजेपी के बीच है। 

हरियाणा में 1.83 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 85 लाख महिला उम्मीदवार शामिल हैं, जो 19578 बूथों पर अपना मतदान करेंगे। 
2014 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में यहां 76.54 फीसदी मतदान हुआ। उन चुनावों में बीजेपी ने 47 जबकि कांग्रेस ने 15 और लोकदल ने 17 सीटों पर जीत हासिल की थी। 

Web Title: Haryana Assembly Polls 2019: Geeta Phogat reveals, How Babita Phogat, BJP's Dadri Candidate surprised her

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे