Haryana Assembly Elections 2024: आप और कांग्रेस अलग, पंजाब और दिल्ली के बाद हरियाणा!, हुड्डा ने कहा- सीएम केजरीवाल की पार्टी यहां कुछ नहीं...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 14, 2024 03:04 PM2024-08-14T15:04:24+5:302024-08-14T15:05:44+5:30

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वृद्धावस्था पेंशन को छह हजार रुपये मासिक करेंगे।

Haryana Assembly Elections 2024 aap vs congress After Punjab Delhi Haryana Bhupendra Singh Hooda said CM arvind Kejriwal party nothing here | Haryana Assembly Elections 2024: आप और कांग्रेस अलग, पंजाब और दिल्ली के बाद हरियाणा!, हुड्डा ने कहा- सीएम केजरीवाल की पार्टी यहां कुछ नहीं...

file photo

HighlightsHaryana Assembly Elections 2024: गैस का सिलेंडर 500 रुपये में देंगे।Haryana Assembly Elections 2024: 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे।Haryana Assembly Elections 2024: नौजवानों को दो लाख सरकारी नौकरी देंगे।

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि राज्य के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में कोई चर्चा नहीं है तथा कांग्रेस खुद में सक्षम है। उनकी इस टिप्पणी से यह संकेत मिलता है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की गुंजाइश नहीं है। हुड्डा ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर हमारा गठबंधन है, लेकिन जहां तक प्रांतीय स्तर की बात है तो वहां कोई चर्चा नहीं है। कांग्रेस खुद में सक्षम है।’’ इससे पहले, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी गत चार जुलाई को कहा था कि दिल्ली और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की बहुत गुंजाइश नहीं है।

हालांकि महाराष्ट्र एवं झारखंड के विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) बरकरार रहेगा। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक हैं। लोकसभा चुनाव में दोनों दलों ने दिल्ली एवं हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन पंजाब में दोनों अलग अलग मैदान में उतरे थे।

हुड्डा ने यह भी कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना और किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग का असर भी दिखेगा। उन्होंने कहा, ‘‘अग्निपथ का मुद्दा बड़ा है। लोकसभा चुनाव में असर दिखा और विधानसभा चुनाव में भी यह रहेगा... इस योजना को वापस लिया जाना चाहिए।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हर साल फौज में हरियाणा के पांच हजार नौजवानों की भर्ती होती थी, लेकिन इस बार ढाई सौ भी भर्ती नहीं हुए।’’ उन्होंने कहा ‘‘एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग एक जायज मांग है।’’ उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस की ओर से किए गए कुछ वादों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वृद्धावस्था पेंशन को छह हजार रुपये मासिक करेंगे।

पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे, गैस का सिलेंडर 500 रुपये में देंगे, 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे, अनुबंधित कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करेंगे, नौजवानों को दो लाख पक्की सरकारी नौकरी देंगे।’’ हरियाणा में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है। 

Web Title: Haryana Assembly Elections 2024 aap vs congress After Punjab Delhi Haryana Bhupendra Singh Hooda said CM arvind Kejriwal party nothing here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे