Haryana Assembly Election 2024: पहली सूची आते ही भाजपा को झटका, MLA लक्ष्मण नापा समेत 2 बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा

By आकाश चौरसिया | Published: September 5, 2024 10:37 AM2024-09-05T10:37:38+5:302024-09-05T10:50:38+5:30

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा की पहली सूची जारी हुई है। इसमें रतिया सीट से मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह पार्टी ने पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को मौैदान में उतार दिया है।

Haryana Assembly Election 2024 after BJP first list come 2 big leaders including MLA Laxman Napa resigns | Haryana Assembly Election 2024: पहली सूची आते ही भाजपा को झटका, MLA लक्ष्मण नापा समेत 2 बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsHaryana Assembly Election 2024: पहली सूची के बाद भाजपा को बड़ा झटकाHaryana Assembly Election 2024: मौजूदा विधायक लक्ष्मण नापा ने सौंपा इस्तीफाHaryana Assembly Election 2024: उनके साथ दो बड़े नेताओं ने त्यागपत्र थमा दिया

Haryana Assembly Election 2024: भाजपा ने पहली लिस्ट में हरियाणा के रतिया विधानसभा 2024 से पूर्व सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल को मैदान में उतार दिया। इस बात से नाराज रतिया के मौजूदा विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को अपना इस्तीफा थमा दिया है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग दिया है। हालांकि, इस बीच उनके साथ दो बड़े नेताओं ने बगावती तेवर अपनाते हुए पार्टी को इस्तीफा थमा दिया है। सामने आ रही खबरों की मानें तो विधायक अब कांग्रेस का हाथ आज थामने जा रहे हैं। 

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल रतिया विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले ही सक्रिय हो गई थी। बीजेपी कार्यकर्ताओ को जब सुनीता दुग्गल को रतिया से टिकट मिलने की आहट हुई तो विरोध के स्वर पहले ही उठने लगे थे। कार्यकर्ताओं की तरफ से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग भी की गई। इसके बावजूद बीजेपी हाईकमान की तरफ से सुनीता दुग्गल को रतिया से टिकट थमा दिया गया।

बता दें कि सुनीता दुग्गल ने 2014 में आईआरएस (IRS) की सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में एंट्री ली थी। साल 2014 में बीजेपी ने उन्हें रतिया से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन वे इनेलो उम्मीदवार रविंद्र बलियाला से मात्र 453 वोटों से हार गई थी। फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सुनीता दुग्गल को सिरसा सीट से मैदान में उतारा। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर को हराकर जीत दर्ज की थी।

वहीं लक्ष्मण नापा के बीजेपी से इस्तीफा देने के साथ ही अब उनके कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चाएं होने लगी है. वे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात कर कांग्रेस का थामन थाम सकते हैं।

Web Title: Haryana Assembly Election 2024 after BJP first list come 2 big leaders including MLA Laxman Napa resigns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे